नई दिल्लीःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात में रोड शो और उद्योगपतियों से मुलाकात कर दिल्ली लौट गए हैं. आज दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने रेल मंत्री से उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को लेकर विस्तार से चर्चा की. साथ ही कई ट्रेनों के संचालन को लेकर आग्रह किया.
देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की उम्मीदःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का अनुरोध किया. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के विस्तार के मद्देनजर बहुप्रतीक्षित टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन निर्माण की जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. साथ ही अहमदाबाद से काठगोदाम, हरिद्वार और देहरादून को जोड़ने के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग भी की.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की कवायद, CM धामी से मिला डेलीगेशन
इन ट्रेनों के संचालन को लेकर भी हुई बातः इसके अलावा दून एक्सप्रेस में कोटद्वार के कोच, जनता एक्सप्रेस में रामनगर के कोच का दोबारा परिचालन करने का अनुरोध किया. वहीं, टनकपुर से राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी तक नई रेल सेवा शुरू करने की मांग की. सीएम पुष्कर धामी का कहना था कि रेल सेवाओं के विस्तार से प्रदेशवासियों और पर्यटकों के लिए यातायात सुगम होगा. साथ ही उत्तराखंड की आर्थिकी भी मजबूत होगी. जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सीएम धामी
गौर हो कि बीती 31 अक्टूबर को जब सीएम धामी 'उत्तराखंड महोत्सव 2023' का शुभारंभ करने लखनऊ गए थे तो उनसे हिल जनरल काउंसिल लखनऊ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी. उस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात कर लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का अनुरोध किया था. ऐसे में उनके अनुरोध को ध्यान में रखते हुए सीएम धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री से यह ट्रेन चलाने का आग्रह किया है.