उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM Delhi Visit: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय से मिले धामी, किया ये आग्रह - सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम का वहां अनेक केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का प्रोग्राम है. आज सबसे पहले सीएम धामी भारी उद्योग मंत्रालय के मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय से मिले. सीएम ने राज्य में इंडस्ट्री पार्टनर के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू करवाने का आग्रह किया.

CM Delhi Visit
सीएम धामी का दिल्ली दौरा

By

Published : Mar 10, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 2:36 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री, भारी उद्योग मंत्रालय डॉक्टर महेन्द्र नाथ पाण्डेय से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री से राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन जल्द बनाने के लिए अनुरोध किया. सीएम ने उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स एवं बैटरी उत्पाद में निवेश के लिए सहायता का अनुरोध भी किया.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय से मिले सीएम धामी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री, भारी उद्योग मंत्रालय डॉक्टर महेन्द्र नाथ पाण्डेय से से ऑटोमोटिव उद्योग में नवाचार और नई तकनीक पर शोध एवं प्रोत्साहन के लिए उत्तराखंड में इंडस्ट्री पार्टनर के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू करवाने का भी आग्रह किया. ताकि प्रदेश में दक्षता विकास, औद्योगिक विकास के साथ साथ औद्योगिक निवेश भी आये. राज्य में निवेश बढ़ने से रोज़गार सृजन के अवसर बढ़ेंगे. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने राज्य में औद्योगिक विकास के लिए केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय से हुई मुलाकात काफी सकारात्मक रही. राज्य सरकार की मांग के बाद प्रदेश में दक्षता विकास, औद्योगिक विकास के साथ साथ औद्योगिक निवेश भी आयेंगे. इससे राज्य में निवेश बढ़ने से रोज़गार सृजन के अवसर मिलेंगे. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने राज्य में औद्योगिक विकास के लिए केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वह अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्तराखंड राज्य को जो भी सहायता केंद्र की तरफ से दी जाएगी, उसके लिए बातचीत करेंगे और कोशिश यही रहेगी कि जल्द से जल्द केंद्र की योजनाएं राज्य को लाभान्वित करें.

नरोत्तम मिश्रा से भी मिले सीएम धामी: दिल्ली में अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी की मुलाकात मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी हुई. नरोत्तम मिश्रा ने उत्तराखंड सदन पहुंचकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की और पार्टी लाइन को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई.

दिल्ली दौरे पर हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम धामी का दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व, संगठन के लोगों और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है. इसी कड़ी में सीएम धामी केंद्रीय मंत्री, भारी उद्योग मंत्रालय डॉक्टर महेन्द्र नाथ पाण्डेय से मिले हैं. इसी क्रम में आज सीएम धामी केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से भी मिलने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Power Crisis से नहीं उबर पा रहा उत्तराखंड, आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिलेंगे सीएम धामी

ऊर्जा संकट से जूझ रहा उत्तराखंड: दरअसलऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड खुद ऊर्जा संकट से जूझ रहा है. केंद्र और बाहरी एजेंसियों से बिजली लेने के बाद भी ऊर्जा संकट बढ़ता जा रहा है. राज्य विद्युत निगम बिजली के दाम बढ़ाने की योजना भी बना रहा है. दरअसल राज्य में जो विद्युत परियोजनाएं हैं, वो राज्य की मांग के अनुरूप ऊर्जा उत्पादन नहीं कर पा रही हैं. इसी बिजली संकट से निपटने के लिए सीएम धामी दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिलेंगे.

Last Updated : Mar 10, 2023, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details