उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने हरिद्वार के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के बिजली बिल किए माफ, सहकारी बैंकों के ऋण पर भी दी राहत - 3 months electricity bills will be waived

CM Dhami Haridwar disaster review meeting मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार दौरे के दौरान जलभराव के राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मीटिंग में लक्सर क्षेत्र के बसपा विधायक, कांग्रेस सहित भाजपा के कई विधायक मौजूद थे. बैठक में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में 3 महीने के बिजली के बिल माफ करने का फैसला लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 2:06 PM IST

हरिद्वार में CM धामी ने की समीक्षा बैठक

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज धर्मनगरी के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने राज्य अतिथि गृह डाम कोठी में अधिकारियों के साथ जलभराव के राहत कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसी बीच सीएम धामी ने कहा कि आज बैठक में निर्णय लिया गया है कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में 3 महीने के बिजली के बिल माफ होंगे और सहकारी बैंकों के ऋण में भी लोगों को 3 माह की राहत मिलेगी. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के आकलन के बाद ही आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाएंगे.

जलभराव से बचाव के लिए किया जा रहा है प्लान तैयार:बारिश के कारण हुए जलभराव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे द्वारा चाहे शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र सभी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए एक दीर्घकालिक प्लान तैयार किया जा रहा है. आने वाले समय में जो चुनौतियां आ सकती हैं, उन पर विचार करके इस प्लान को तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:सीएम धामी अचानक पहुंचे आपदा राहत कंट्रोल रूम, बाढ़ बारिश और भूस्खलन का लिया अपडेट, चारधाम यात्रियों को दी ये सलाह

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बनाए जाएंगे बाढ़ राहत केंद्र:सीएम धामी ने बताया कि जो भी क्षेत्र आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित होंगे, उन पर बाढ़ राहत केंद्र हमारे द्वारा बनाए जाएंगे. नदियों का जलस्तर पहले की अपेक्षा से अधिक बढ़ा है. जिसके लिए केंद्र सरकार से बात कर तटबंध हो या फिर चैनल सिस्टम हो उन पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नदियों के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शहर और ग्रामीण इलाकों में दीर्घकालिक ड्रेनेज सिस्टम और आपदा को लेकर दीर्घकालिक योजना पर काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:बारिश से हरिद्वार में बिगड़े हालात, पानी-पानी हुई धर्मनगरी, रेलवे ट्रैक पर आया मलबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details