देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए बजट को प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. इस बजट से प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा.
सीएम धामी ने विधानसभा क्षेत्र खानपुर में 10 विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 1.85 करोड़, टिहरी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न 6 निर्माण कार्यों के लिए 2.63 करोड़, देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के 3 निर्माण कार्यों के लिए 1.16 करोड़ और रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के 5 निर्माण कार्यों के लिए 94.14 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कपकोट में सरयू नदी के उद्गम स्थल सरमूल सौधारा के विकास और नदी संरक्षण के लिए 98.71 लाख, बागेश्वर नगर पालिका के अग्निकुंड में सरयू नदी के पार्श्व पर हनुमान मंदिर के समीप घाट निर्माण के लिए 99.33 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
ये भी पढ़ें:93 करोड़ की वसूली न होने पर मंत्री यशपाल ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को फटकारा
पुष्कर सिंह धामी ने विकासखंड डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के सौंग नदी में बस्ती एवं सीपैट के नजदीक बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए 50 लाख और धर्मपुर के लाल पुल से राजीव नगर ब्रहमपुरी, बिन्दाल नदी में लगभग 700 मीटर पुश्ता निर्माण के लिए भी 50 लाख की धनराशि स्वीकृति की है.
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री EXCLUSIVE: जल्द भरेंगे 1865 पद, धामी से मिलेगा 2022 में फायदा
इसके साथ ही रुद्रपुर शहर में गाबा चौक से डीडी चौक तक मार्ग चौड़ीकरण के लिए 1.68 करोड़, विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के मस्टखाल-उतिण्डा मार्ग के बन्दीला मार्ग से भरग्वाड़ी-दनिक बसाडी होते हुए कफोल मोटर मार्ग निर्माण के लिए 1.24 करोड़, हल्द्वानी नगर निगम अन्तर्गत संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए 42.57 लाख, नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में मुन्नाखाल-किरौंड-बांठ मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 40.49 लाख धनराशि स्वीकृति की गई.
विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के विकासखंड दुगड्डा में मंज्याडी-लड़ोली-कफल्डी पाली मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 96.98 लाख, विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर में थात से खैंट मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 29.24 लाख, विधानसभा क्षेत्र थराली के विकासखंड देवाल में कलपटआ से ग्वीला मोटर मार्ग निर्माण के लिए 18.80 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.