देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गौरी देवी के बेटे चंद्र सिंह राणा से मुलाकात (Gaura Devi son Chandra Singh Rana) की और उन्हें उत्तराखंड रत्न की सम्मान राशि के दौर पर पांच लाख रुपए का चेक दिया. इस मौके पर चंद्र सिंह राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया. बता दें कि चिपको आंदोलन की सूत्रधार गौरा देवी (Gaura Devi Chipko movement) को साल 2016 में राज्य स्थापना दिवस के दिन मरणोपरांत उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया गया था. तब सरकार ने उनके परिजनों को उत्तराखंड रत्न के नाम पर सिर्फ प्रशस्ति पत्र सौंपा था, लेकिन सम्मान निधि की पांच लाख की धनराशि आज तक नहीं मिली थी, जो आज दी गई है.
चिपको आंदोलन का इतिहास: गौरतलब है कि यह आंदोलन (History of Chipko Movement) तत्कालीन उत्तर प्रदेश के चमोली जिले के छोटे से रैणी गांव से 26 मार्च 1973 को शुरू हुआ था. साल 1972 में प्रदेश के पहाड़ी जिलों में जंगलों की अंधाधुंध कटाई का सिलसिला शुरू हो चुका था. लगातार पेड़ों के अवैध कटान से आहत होकर गौरा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आंदोलन तेज कर दिया था. बंदूकों और कुल्हाड़ियों की परवाह किए बिना ही उन्होंने पेड़ों को घेर लिया और पूरी रात पेड़ों से चिपकी रहीं थी. अगले दिन यह खबर आग की तरह फैल गई और आसपास के गांवों में पेड़ों को बचाने के लिए लोग पेड़ों से चिपकने लगे. चार दिन के टकराव के बाद पेड़ काटने वालों को अपने कदम पीछे खींचने पड़े थे.
पढ़ें- चिपको आंदोलन @49वीं वर्षगांठ: रैणी गांव में हुआ रंगारंग कार्यक्रम, ग्रामीणों ने गौरा देवी को किया याद