उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड पुलिस के 1425 आरक्षियों के लिए खुशी का दिन, सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र, जल्द भरेंगे 4000 खाली पद

By

Published : Jun 6, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 7:44 PM IST

उत्तराखंड के 1425 युवाओं के लिए मंगलवार का दिन यादगार रहा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन युवाओं को पुलिस लाइंस, देहरादून में जिला पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल पीएसी, आईआरबी और फायरमैन पद के नियुक्ति पत्र वितरित किए. देहरादून जिले के 55 नव नियुक्त आरक्षियों को सीएम धामी ने खुद नियुक्ति पत्र बांटे.

appointment letter
उत्तराखंड पुलिस

आरक्षियों को नियुक्ति पत्र बांटते सीएम धामी

देहरादून: राजधानी देहरादून की पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में आज प्रदेश के 1425 युवा आरक्षी पुलिस, पीएसी, आईआरबी और फायरमैन के पद पर पुलिस की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं. देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी अशोक कुमार और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

1425 आरक्षियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 55 नवनियुक्त आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये. इसके साथ ही सभी 13 जिलों में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने आरक्षियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि यह पुलिस विभाग के लिए ऐतिहासिक दिन है. 7 साल बाद आज पुलिस महकमे में नियुक्तियां हुई हैं. आगे भी अन्य पदों पर भर्तियां होंगी, जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है.
ये भी पढ़ें:CM धामी ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- हर साल 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य

जल्द भरे जाएंगे पुलिस विभाग के 4000 हजार पद: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि लंबे समय से पुलिस महकमे में पुलिस कर्मियों की कमी थी. इसको लेकर कई बार पुलिस विभाग और गृह विभाग की तरफ से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की बात सामने आई थी. जिसके चलते अब प्रदेश में 1425 पुलिस आरक्षी पुलिस में भर्ती हो गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस महकमे में अभी भी 4000 पद खाली हैं. ये पद जल्द ही भरे जाएंगे. इसके साथ ही इस साल 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का भी लक्ष्य रखा गया है जो कि तमाम विभागों में शुरू भी किया जा चुका है. इसके साथ ही जगह-जगह रोजगार मेले भी लगाए जाएंगे. प्राइवेट और सरकारी विभागों में भी युवाओं को नौकरियों में अवसर मिलेंगे.

टिहरी में एसएसपी ने सौंपे नियुक्ति पत्र: टिहरी गढ़वाल के 45 अभ्यर्थियों को SSP द्वारा नियुक्ति पत्र दिये गये. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल ने नए आरक्षियों को भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दीं. सभी सफल अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम 10 दिवस का सामान्य प्रशिक्षण GTC कोर्स कराया जायेगा, जिसमें जवानों को 9 माह के प्रशिक्षण हेतु तैयार किया जायेगा. 9 माह के प्रशिक्षण के दौरान सभी को शारिरिक एवं कानूनी ज्ञान के साथ-साथ साइबर अपराधों के सम्बन्ध में गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. सभी को पूर्ण मनोयोग एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षण करने हेतु कहा गया.

पौड़ी में 67 आरक्षियों को बांटे नियुक्ति पत्र: जिले में आरक्षी पुलिस (पुरुष) और पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के साथ ही फायरमैन (पुरुष/महिला) की भर्ती परीक्षा को क्रेक करने वाले 67 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. भर्ती परीक्षा में पौड़ी से आवेदन करने वाले इन अभ्यर्थियों का फिजिकल व लिखित परीक्षा में चयन होने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण पूर्ण कर सफल हुए. इसमें 44 जनपदीय पुलिस (पुरुष), 7 (पुरुष) फायरमैन व 16 (महिला) फायरमैन समेत 67 अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस लाइन पौड़ी में ज्वाइंनिंग दी गई. इन अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र देते हुए एससपी पौड़ी श्वेता चौबे ने पुलिस की जिम्मेदारी और चुनौतियों को भी बताया और नियुक्त सभी अभ्यर्थियों को बधाईयां दी. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी लगन और मेहनत के बूते भविष्य में उनके उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने नियुक्ति पत्र देकर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार रहने की बात कही. साथ ही एसएसपी ने उन्हें मित्र पुलिस के गुर भी सिखाए.

Last Updated : Jun 6, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details