देहरादून: गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat CM Bhupendra Patel) के शपथ ग्रहण (swearing in ceremony of Gujarat CM) में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh) भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुजरात के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और नवनिर्वाचित मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई दी.
गुजरात में भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी, CM धामी समारोह में हुए शामिल, दी बधाई - गुजरात में भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh) एक दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. यहां उन्होंने गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat CM Bhupendra Patel) के शपथ ग्रहण (swearing in ceremony of Gujarat CM) में शामिल हुए हैं और नवनिर्वाचित मंत्रिमंडल को बधाई दी.
![गुजरात में भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी, CM धामी समारोह में हुए शामिल, दी बधाई Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17183753-thumbnail-3x2-koikdkdd.jpg)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं आपके ऊर्जावान नेतृत्व में गुजरात विकास के पथ पर अविराम गतिशील रहेगा. बता दें कि आज 62 साल के भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री की शपथ ली. सचिवालय के हेलीपैड ग्राउंड में राज्यपाल ने दोपहर 2 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई. भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें आठ कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और छह राज्यमंत्री हैं.
पढ़ें-गुजरात: भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार संभाली सीएम पद की कुर्सी, पीएम मोदी, शाह समेत तमाम दिग्गज हुए शामिल
शपथ के बाद प्रधानमंत्री ने मंच पर झुककर लोगों को प्रणाम किया. इसके बाद भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल से मुलाकात कर उनके साथ फोटो क्लिक कराया. चलते समय उन्होंने पूर्व CM विजय रूपाणी से बात की. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा शासित राज्यों के CM भी मौजूद थे. इसके साथ ही करीब 200 संत भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हिस्सा बनें.