उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों को CM धामी का दिवाली गिफ्ट, आंगनबाड़ी वर्करों को भी सौगात

सीएम धामी ने दीपावली पर अपने कर्मचारियों की बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली बोनस और महंगाई भत्ता दोनों को मंजूरी दी है. सरकार के इस तोहफे का करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्कों को सीएम धामी ने एक-एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 20, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने दीपावली से पहले अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दीपावली पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न सिर्फ बोनस देने का ऐलान किया है, बल्कि महंगाई भत्ता भी मंजूर कर लिया है. इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्कों को सीएम धामी ने एक-एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है.

दीपावली पर राज्य सरकार के कर्मचारी बोनस मिलने की उम्मीद लगाए हुए बैठे थे. इन्हीं उम्मीदों को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने बोनस के साथ महंगाई भत्ते को लेकर भी मुहर लगा दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंगाई भत्ते और दीपावली के बोनस की मंजूरी दे दी है. इस तरह राज्य के करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों को जल्द ही दीपावली का बोनस मिल सकेगा.

यही नहीं राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता भी मिल सकेग, जिसको लेकर शासनादेश जारी हो गया है. बता दें कि हर साल दीपावली से पहले राज्य कर्मियों को दीपावली का तोहफा दिया जाता है और इस बार भी इसी के अनुरूप राज्य कर्मचारी इस तोहफे का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में दीपावली से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने इसके लिए मंजूरी दी है.
पढ़ें-पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्साहित तीर्थ यात्री, रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर जताई खुशी

भारत सरकार की तरह राज्य सरकार सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों और जिला पंचायत के समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ के कर्मचारियों और समूह ‘ख’ के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों जिनका ग्रेड वेतन रू0 4800/- (पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स में लेवल-8) तक है, को वर्ष 2021-22 के लिए 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (अधिकतम धनराशि रू0 7000/- (रू० सात हजार मात्र) की सीमा निर्धारित करते हुए उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) अनुमन्य किये जाने का राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है.

ऐसे कैजुअल/दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, जिन्होंने छः कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों में पिछले तीन वर्ष अथवा इससे अधिक वर्ष में हर वर्ष कम से कम 240 दिन (पांच कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों के मामले में 3 या इससे अधिक वर्ष में हर वर्ष 206 दिन) कार्य किया है, उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) के रूप में रू० 1184 /– की धनराशि देय होगी.

उक्त बोनस का लाभ समूह ‘ग’ ‘घ’ व समूह ‘ख’ एवं कैजुअल/दैनिक वेतन भोगी लगभग 01 लाख 50 हजार से अधिक कर्मचारियों को प्राप्त होगा. उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) पर लगभग रू0 120.00 करोड़ का एकमुश्त व्यय भार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

Last Updated : Oct 20, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details