उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हेल्थ सेक्टर को CM धामी ने दिया 205 करोड़ का पैकेज, आंगनबाड़ी-आशा वर्करों को प्रोत्साहन राशि - हेल्थ सेक्टर को CM धामी ने दिया 205 करोड़ का पैकेज

कोविड काल में अपनी बेहतर सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सीएम पुष्कर धामी ने सम्मानित किया है. वहीं. इस दौरान हेल्थ वर्करों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.

cm-pushkar-singh-dhami-honored-corona-warriors
कोरोना वॉरियर्स को CM धामी ने किया सम्मानित

By

Published : Jul 26, 2021, 8:11 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड काल में स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों के लिए 205 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है. इससे प्रदेश के 3 लाख 73 हजार 568 लोगों को फायदा मिलेगा.

बता दें कि राज्य सरकार ने प्रदेश भर के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का फैसला लिया. इसी के तहत मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित जनता दर्शन हॉल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में सीएम धामी ने राज्य के लगभग 50 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.

सीएम धामी ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र के अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी और समस्त कर्मियों ने दिन-रात समर्पण और सेवाभाव से लोगों की सेवा की है. इनके समर्पण भाव से किए गए कर्तव्य निर्वहन को वित्तीय रूप से भरपाई करना संभव नहीं है, लेकिन सरकार ने इन कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है.

कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले हेल्थ सेक्टर से जुड़े कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने सभी कोरोना वॉरियर्स को भविष्य में भी इसी तरह से सेवाएं देने की अपील की. साथ ही प्रदेश के लिए कोरोना वॉरियर्स के योगदान को बेहद अमूल्य बताया.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेल्थ सेक्टर को लेकर कुछ घोषणाएं भी की. सीएम ने आशा वर्कर्स को 5 महीने तक ₹2000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की, इससे प्रदेश की 12,624 आशा वर्कर्स को फायदा मिलेगा और करीब 12 करोड़ 62 लाख रुपए राज्य सरकार पर बोझ आएगा.

ये भी पढ़ें:24 घंटे में ब्लैक फंगस का कोई नया केस नहीं, 1 की मौत, 3 डिस्चार्ज

इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्करों को भी ₹2000 की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है. जिससे प्रदेश की 33,826 आंगनबाड़ी वर्करों को इसका लाभ मिलेगा. हेल्थ सेक्टर में ग्रुप सी और डी कर्मियों को ₹3000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है, जिससे 10,000 कर्मी लाभान्वित होंगे और राज्य सरकार पर कुल ₹3 करोड़ का बोझ पड़ेगा.

कोविड काल में सेवा देने वाले चिकित्सकों को भी ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है, जिसमें 5,000 चिकित्सक लाभांवित होंगे. मुख्यमंत्री ने हरिद्वार और पिथौरागढ़ में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए 140 करोड़ की धनराशि जारी करने की घोषणा की है. स्वास्थ्य विभाग को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 7 करोड़ 60 लाख जारी करने के भी आदेश हुए हैं. साथ ही 150 करोड़ रुपए स्थापना मद में सीएम ने जारी करने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details