देहरादूनःपूरे देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाई जा रही है. चारों ओर अबीर और गुलाल उड़ रहे हैं. लोग एक दूसरे पर रंग लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने भी होली खेली. साथ ही प्रदेशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि 'होली जीवन के विभिन्न रंगों का बोध कराती है. हमारी भारतीय सनातन व संस्कृति का यह महत्वपूर्ण पर्व प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है. यह पर्व आपके जीवन में और अधिक सुख समृद्धि, शांति और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए.'
ये भी पढ़ेंःHoli Celebration Haldwani: हल्द्वानी में अबीर गुलाल के बीच बैठकी और खड़ी होली की धूम