उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैच का साइड इफेक्ट: कल मैच विनिंग 14 रन बनाकर नाबाद रहे थे CM धामी, आज हाथ पर चढ़ा प्लास्टर - मैच का साइड इफेक्ट

बीते दिन मुख्यमंत्री-इलेवन और भाजयुमो-इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेलने के दौरान सीएम धामी की उंगली में चोट लग गई थी. आज मुख्यमंत्री चोट को दिखाने दून हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी उंगली में फ्रैक्चर बताया और सीएम धामी की उंगली में प्लास्टर किया गया. कल सीएम धामी ने मैच विनिंग नाबाद 14 रनों की पारी खेली थी. सीएम इलेवन ने तेजस्वी सूर्या की टीम को 4 रन से हराया था.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Dec 22, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 2:23 PM IST

देहरादून:बीत दिनराजधानी देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड पर सीएम इलेवन और बीजेपी युवा मोर्चा इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. इस मैच में मुख्यमंत्री इलेवन की टीम विजयी रही. सीएम पुष्कर सिंह धामी की कप्तानी में मुख्यमंत्री-इलेवन की टीम ने सात ओवर के मैच में दो विकेट खोकर 49 रन बनाए. मुख्यमंत्री धामी ने नाबाद 14 रन बनाए. इस दौरान सीएम धामी ने मैच विनिंग पारी खेली. लेकिन खेलते समय सीएम धामी की उंगली में चोट लग गई थी. आज मुख्यमंत्री चोट को दिखाने दून हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने सीएम धामी की उंगली में प्लास्टर किया.

आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक दून हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने इस दौरान वहां पर चल रहे निर्माण के निरीक्षण के अलावा दून अस्पताल पहुंचे कई मरीजों से बातचीत की. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. सीएम धामी ने कल (21 दिसंबर को) क्रिकेट मैच खेला था. उस मैच में सीएम धामी के हाथ में चोट लग गई थी. मुख्यमंत्री धामी ने डॉक्टरों को वो चोट भी दिखाई, जहां डॉक्टरों की टीम ने सीएम धामी की उंगली में फ्रैक्चर बताते हुए प्लास्टर किया.

मैच के दौरान सीएम धामी को आई चोट.

डॉक्टर ने क्या कहा?दून अस्पताल के हेड प्रोफेसर डॉक्टर चेतन गिलोटी ने बताया कि मुख्यमंत्री के फोर फिंगर के बेस पर हेयरलाइन फ्रैक्चर है. वहीं इसके अलावा उंगली में सूजन काफी है. मुख्यमंत्री को डायबिटीज भी है जो कि कंट्रोल में है. इसलिए उन्हें कच्चा प्लास्टर दिया गया और हफ्ते भर के बाद उन्हें कच्चा प्लास्टर हटाकर पक्का प्लास्टर लगाया जाएगा. डॉक्टर का कहना है कि सीएम की उंगली पूरी तरह ठीक होने में डेढ़ से दो महीने लगेंगे.

पढ़ें-नई खेल नीति लागू: राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी, इतनी दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

गौर हो कि बीते दिन देहरादून में सीएम इलेवन और BJYM के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेल गया. इस मैच में भाजयुमो ने टॉस जीतकर सीएम इलेवन को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. सीएम इलेवन की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी और डीआईजी एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ओपनिंग करने उतरे. सीएम धामी की टीम ने युवा मोर्चा को 50 रन बनाने का लक्ष्य दिया, जिसे युवा मोर्चा की टीम बनाने में असफल रही. सीएम धामी की टीम चार रनों से विजयी हुई. मैच के बाद सीएम ने कहा, आज मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया. सभी ने बड़े उत्साह के साथ मैच का आनंद लिया. हालांकि, खेल के दौरान सीएम धामी को चोट भी लग गई. चोट लगने के बावजूद सीएम धामी नाबाद रहे थे. मुख्यमंत्री धामी ने दो चौकों की मदद से नाबाद 14 रन बनाए थे.

पढ़ें-CM धामी ने दून अस्पताल में मारा छापा, निर्माण कार्य देखे, मरीजों से की बात, अपना हाथ भी दिखाया

पहली पारी की समाप्ति के बाद सीएम धामी की टीम ने तेजस्वी सूर्या इलेवन की टीम को 50 रन का लक्ष्य दिया. हालांकि, पारी के अंत में सीएम धामी हल्के चोटिल भी हो गए लेकिन उस समय उनकी चोट गंभीर नहीं लगी. 7-7 ओवर के इस मैच में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने गेंदबाजी का क्रम संभाला. उन्होंने पहले ही ओवर में डीआईजी खंडूरी को आउट कर दिया.

Last Updated : Dec 22, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details