देहरादून:बीत दिनराजधानी देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड पर सीएम इलेवन और बीजेपी युवा मोर्चा इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. इस मैच में मुख्यमंत्री इलेवन की टीम विजयी रही. सीएम पुष्कर सिंह धामी की कप्तानी में मुख्यमंत्री-इलेवन की टीम ने सात ओवर के मैच में दो विकेट खोकर 49 रन बनाए. मुख्यमंत्री धामी ने नाबाद 14 रन बनाए. इस दौरान सीएम धामी ने मैच विनिंग पारी खेली. लेकिन खेलते समय सीएम धामी की उंगली में चोट लग गई थी. आज मुख्यमंत्री चोट को दिखाने दून हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने सीएम धामी की उंगली में प्लास्टर किया.
आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक दून हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने इस दौरान वहां पर चल रहे निर्माण के निरीक्षण के अलावा दून अस्पताल पहुंचे कई मरीजों से बातचीत की. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. सीएम धामी ने कल (21 दिसंबर को) क्रिकेट मैच खेला था. उस मैच में सीएम धामी के हाथ में चोट लग गई थी. मुख्यमंत्री धामी ने डॉक्टरों को वो चोट भी दिखाई, जहां डॉक्टरों की टीम ने सीएम धामी की उंगली में फ्रैक्चर बताते हुए प्लास्टर किया.
डॉक्टर ने क्या कहा?दून अस्पताल के हेड प्रोफेसर डॉक्टर चेतन गिलोटी ने बताया कि मुख्यमंत्री के फोर फिंगर के बेस पर हेयरलाइन फ्रैक्चर है. वहीं इसके अलावा उंगली में सूजन काफी है. मुख्यमंत्री को डायबिटीज भी है जो कि कंट्रोल में है. इसलिए उन्हें कच्चा प्लास्टर दिया गया और हफ्ते भर के बाद उन्हें कच्चा प्लास्टर हटाकर पक्का प्लास्टर लगाया जाएगा. डॉक्टर का कहना है कि सीएम की उंगली पूरी तरह ठीक होने में डेढ़ से दो महीने लगेंगे.