उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर शुक्रवार-शनिवार को जिलों का दौरा करेंगे CM, आम जन से मिलेंगे धामी - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

30 जून को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे करने वाले हैं. कांग्रेस ने गुरुवार को तंज कसा था कि 80 दिन तो सीएम धामी ने सिर्फ ट्रेलर दिखाने में निकाल दिए. लगता है सीएम अब कांग्रेस को पूरी पिक्चर दिखाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब सप्ताह में दो दिन प्रत्येक जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान वो विकास कार्यों पर नजर रखेंगे और आम जनता से मुलाकात करेंगे.

CM PUSHKAR SINGH DHAMI
सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Jun 24, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Jun 24, 2022, 3:19 PM IST

देहरादूनःसीएम पुष्कर सिंह धामी अब जनता के बीच जाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अब हफ्ते में दो दिन प्रदेश के प्रत्येक जिले का दौरा कर विकास कार्यों पर नजर रखेंगे और आम जनता से मुलाकात करेंगे. इसके लिए शुक्रवार और शनिवार के दिन निर्धारित किए गए हैं.

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश के सभी डीएम को मुख्यमंत्री की इस मुहिम के बारे में आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान से प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की रफ्तार में इजाफा देखने को मिलेगा. सरकार की मंशा है कि प्रदेश के सभी जिलों का सर्वांगीण विकास हो और इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद यह इच्छा जता रहे हैं कि वह खुद जिलों में जाकर भ्रमण करें.

हफ्ते में दो दिन जनता से मिलेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी.

सीएम धामी का यह कार्यक्रम जुलाई माह के पहले सप्ताह से शुरू होगा. फिलहाल सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं. गुरुवार को सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उनसे जीएसटी प्रतिपूर्ति देने की मांग की है. दरअसल, जून महीने के अंत में जीएसटी काउंसिल की बैठक होने जा रही है. इसमें देशभर के प्रतिनिधि शामिल होंगे. सीएम धामी की चिंता राज्य को मिलने वाली उस जीएसटी प्रतिपूर्ति को लेकर है, जिसका समय इसी महीने खत्म होने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःयूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट कमेटी की चेयरमैन देसाई से मिले सीएम धामी, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

दिल्ली दौरे के दौरान सीएम धामी ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट कमेटी की चेयरमैन सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई से दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में मुलाकात की थी.

Last Updated : Jun 24, 2022, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details