उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Pariksha Pe Charcha 2023: सीएम धामी ने भी देखा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, चारधाम यात्रा पर कही ये बात - dehradun latest news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा का छात्रों में खूब क्रेज देखने को मिला. उत्तराखंड के सीएम ने भी इसमें भाग लिया. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच रखेंगे. जिससे भाजपा का ग्राफ बढ़ सके. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी जल्द शुरू होने वाली है, जिसको लेकर सीएम धामी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 27, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 1:17 PM IST

सीएम धामी ने भी देखा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' 2023 के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों को संबोधित किया. बड़ी संख्या में छात्र लाइव इस कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ पीएम मोदी की बातचीत देहरादून में देखी. सीएम धामी ने कार्यक्रम के बाद आगामी लोकसभा चुनाव व चारधाम यात्रा को लेकर भी चर्चा की.

पीएम मोदी ने की परीक्षा पे चर्चा:गौर हो कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे. पीएम मोदी ने पहले स्टेडियम में एक प्रदर्शनी में छात्रों से बातचीत की. चर्चा शुरू करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'परीक्षा पे चर्चा' मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं. मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है. परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है. लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए उम्मीदें हैं, तो यह खतरनाक हो जाता है. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बच्‍चों के सवाल लेने शुरू किए. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ पीएम मोदी की बातचीत को देखा.

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत देहरादून स्थित लक्ष्मण इंटर कॉलेज पथरी बाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. उत्तराखंड के 10 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से जुड़े. हालांकि, प्रदेश के 5500 विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें-Joshimath Sinking: प्रभावित कृषि भूमि के आकलन का निर्देश, गणेश बोले- कांग्रेस कुछ कहे, काम हो रहा है

सीएम धामी ने आगामी चुनाव को लेकर साफ की तस्वीर:कार्यक्रम के बाद आगामी लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राज्य के कोने-कोने में जाएंगे. उत्तराखंड 2024 के चुनावों में 2/3 बहुमत हासिल करने में भाजपा के योगदान की दिशा में काम करेगा. वहीं चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने कहा कि हम चारधाम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि इसके शुरू होने में केवल 100 दिन से कम शेष हैं. 2022 में यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस बार हम और बेहतर इंतजाम करेंगे.

Last Updated : Jan 27, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details