उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मिले सीएम धामी, रखी प्रवासी उत्तराखंडियों की ये मांग, यूसीसी पर भी दिया बयान - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

Uttarakhand CM Dhami met Gujarat CM Bhupendra Patel उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात दौरे पर हैं. आज सीएम धामी ने वहां के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की. इसके साथ ही सीएम ने फिर दोहराया है कि जैसे ही उनकी सरकार को समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का मसौदा मिल जाएगा, वैसे ही हम आगे बढ़ेंगे.

Uniform Civil Code
सीएम धामी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2023, 1:17 PM IST

अहमदाबाद/देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सिलसिले में गुजरात दौरे पर हैं. अहमदाबाद में सीएम धामी के रोड शो चल रहे हैं. साथ ही वो गुजरात के बड़े उद्योपतियों से मिल रहे हैं. आज उन्होंने गुजरात के सीएम से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के लिए तैयार हो रहे यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहित) को लेकर भी बात की.

सीएम धामी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से की मुलाकात:सीएम धामी से मुलाकात के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से गुजरात ने वैश्विक प्रगति की दिशा में वाइब्रेंट समिट के दो दशक पूरे कर लिये हैं. दोनों नेताओं के बीच काफी सकारात्मक बातचीत हुई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूपेन्द्र पटेल को केदारनाथ मंदिर की खूबसूरत तस्वीर भेंट की, जबकि भूपेन्द्र पटेल ने शॉल ओढ़ाकर पुष्कर सिंह घामी का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता कई अहम मुद्दों पर बात करने लगे.

वाइब्रेंट गुजरात के 10वें संस्करण की तैयारी चल रही है: महत्वपूर्ण बात यह है कि अगले साल जनवरी में गुजरात में होने वाले वाइब्रेंट समिट के 10वें संस्करण को लेकर गुजरात सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में रोड शो का आयोजन किया गया है. इस पर भी भूपेंद्र पटेल और पुष्कर सिंह धामी के बीच मुलाकात के दौरान चर्चा हुई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहमदाबाद में अटल ब्रिज का भी दौरा किया और अहमदाबाद की शहरी विकास योजना और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे से प्रभावित हुए. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने गुजरात दौरे से गर्व और संतुष्टि की अनुभूति होने की बात भी कही.

गुजरात के मुख्यमंत्री से सीएम धामी ने किया ये आग्रह:सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से उत्तराखंड के प्रवासियों की मांग पर अहमदाबाद में उत्तराखंड भवन बनाने के लिए जमीन आवंटित करने का अनुरोध किया है. सीएम धामी ने ये भी बताया कि दोनों राज्यों में गतिमान विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा कर उन्हें देवभूमि भ्रमण हेतु आमंत्रित भी किया.

यूसीसी पर सीएम धामी का बयान: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान अपनी जनता के सामने यूसीसी का प्रस्ताव रखा था. हमने वादा किया था कि हमारी नई सरकार बनते ही हम समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू करने के लिए एक समिति गठित कर देंगे. हमने चुनाव के बाद अपना वादा निभाते हुए समिति गठित कर दी. समिति का गठन हुए एक साल से अधिक हो गया है. समिति ने उत्तराखंड के लाखों लोगों से बातचीत करके उनकी राय जानी है. समिति ने राज्य के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों से बात की है. इसके साथ ही आदिवासी समुदाय के लोगों से भी बातचीत की गई है. यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार कर रही हमारी समिति सभी लोगों के विचारों पर आधारित एक मजबूत दस्तावेज तैयार कर रही है. जैसे ही ये काम पूरा हो जाएगा और हमे समिति की ओर से मसौदा मिल जाएगा तो फिर हम समान नागरिक संहिता लागू करने की ओर कदम बढ़ा देंगे.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में CM धामी का रोड शो, विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए ₹20 हजार करोड़ के MoU साइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details