उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण, उत्तराखंड को 142 पीएम श्री स्कूलों की सौगात - धर्मेंद्र प्रधान की सीएम धामी से मुलाकात

Dharmendra Pradhan Uttarakhand visit उत्तराखंड बीजेपी आज से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मजबूत तैयारियों में जुट रही है. इसी क्रम में आज टिहरी लोकसभा सीट को लेकर बैठक है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान टिहरी लोकसभा सीट की बैठक लेने देहरादून पहुंचे हैं. बैठक से पहले धर्मेंद्र प्रधान उत्तराखंड के मुख्यंमत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी आवास पहुंचे. इसी बीच पीएम श्री विद्यालय का शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही आईएमए, एनडीए कैडेट के लिए भी खुशखबरी है. PM Shri Schools foundation

Etv Bharat
धर्मेंद्र प्रधान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 2:21 PM IST

विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में अपने सरकारी आवास पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने राज्य में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और नई शिक्षा नीति समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई नेता भी पहुंचे.

धर्मेंद्र प्रधान ने किया विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ शिक्षा निदेशालय में विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया. पीएम श्री विद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का भी शिलान्यास किया गया. शिलान्यास समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.

सीएम धामी और धर्मेंद्र प्रधान की हुई महत्वपूर्ण बातचीत:केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज सुबह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे. देहरादून पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के घर का रुख किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकारी आवास पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. धर्मेंद्र प्रधान ने नूनूखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण भी किया.

142 पीएम श्री स्कूलों का शिलान्यास:धर्मेंद्र प्रधान ने राजधानी देहरादून में 142 पीएम श्री स्कूल और सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास का भी शिलान्यास किया है. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की मानें तो इससे पहले राज्य में 11 जिलों में उत्तराखंड सरकार आवासीय छात्रावास चला रही है. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ हुई बातचीत में शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में और भी बेहतर डेवलपमेंट करने की योजना बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी में जारी है बागेश्वर उपचुनाव की जीत का जश्न, सीएम धामी का होगा सम्मान, लोकसभा चुनाव के लिए कल से अभियान

कैडेट्स के लिए खुशखबरी:शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ये उत्तराखंड दौरा आईएमए और एनडीए कैडेट्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है. शिक्षा मंत्री के दौरे के बाद ये भी साफ हो गया है कि राज्य में इसी साल से आईएमए, एनडीए कैडेट पुरस्कार योजना के तहत 77 कैडेट को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

Last Updated : Sep 12, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details