उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुलायम के निधन पर सीएम धामी ने जताया दुख, महेंद्र भट्ट और करन माहरा ने दी श्रद्धांजलि - Condolences for Mulayam Singh

समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताने का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलायम के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत उत्तराखंड के तमाम बड़े नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए नेताजी को श्रद्धांजलि दी है.

Condolences for Mulayam Singh
मुलायम के लिए शोक

By

Published : Oct 10, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 12:47 PM IST

देहरादून:नेताजी के नाम से लोकप्रिय समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पता में आखिरी सांस ली. मुलायम के निधन पर तमाम राजनेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है. उत्तराखंड से मुलायम सिंह यादव का विशेष नाता रहा है. उत्तराखंड के राजनेताओं ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया. धामी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी मुलायम के निधन पर शोक जताया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुलायम सिंह यादव से अपनी मुलाकात और जान पहचान को याद करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया.

मुलायम के निधन पर सीएम धामी ने जताया दुख

सीएम धामी ने जताया दुख: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर कहा कि-'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का समाचार दु:खद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.' गौरतलब है कि सीएम धामी मुलायम सिंह यादव को व्यक्तिगत रूप से भी जानते थे. सीएम धामी जब लखनऊ विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा ले रहे थे, तब उनकी मुलायम सिंह यादव से जान पहचान हुई थी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया. महेंद्र भट्ट ने कहा कि- 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के दुःखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।'.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जताया शोक: उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है. करन माहरा ने लिखा- विनम्र श्रद्धांजलि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

हरीश रावत ने बताया अपूरणीय क्षति:वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. हरीश रावत ने अपने ट्विटर पर लिखा-'प्रचंड लोहिया वादी, जन नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके पुत्र श्री अखिलेश यादव व समस्त परिवार एवं मुलायम सिंह जी के करोड़ों प्रशंसकों के साथ इस दु:ख की घड़ी में हम सब लोग खड़े हैं. भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. "ॐ शांति"'
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सबसे बड़े हितैषी रहे मुलायम सिंह, राजनीतिक दलों ने बनाया 'खलनायक'

मुलायम सिंह यादव ने की थी सपा की स्थापना: मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी. समाजवादी पार्टी समाजवादी विचारधारा पर आधारित पार्टी है. इसकी स्थापना की कहानी भी काफी दिलचस्प है. कहा जाता है कि मुलायम सिंह यादव ने जनता दल की हालत को देखकर एक नयी पार्टी बनाने का फैसला तो पहले ही कर लिया था, लेकिन इस पर अमली जामा पहनाने की जरूरत थी.

कहा जाता है कि मुलायम सिंह यादव ने वाराणसी के शिवपुर जेल में ही नई पार्टी के गठन की योजना को अंतिम रूप दिया था. अपने साथ जेल में बंद ईशदत्त यादव, बलराम यादव, वसीम अहमद व कुछ अन्य नेताओं से उन्होंने इस संबंध में विस्तार से चर्चा करके अपने मन की बात बतायी थी. इस बात की पुष्टि सपा नेता डॉ. केपी यादव भी करते हैं, जो मुलायम सिंह यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जेल गए थे.

उत्तराखंड और मुलायम सिंह यादव:राज्य आंदोलन के दौरान मुलायम सिंह यादव को लेकर पहाड़ के जनमानस में नाराजगी थी. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि मुलायम सिंह उत्तराखंड के सबसे बड़े हितैषी रहे हैं. उनका पर्वतीय राज्य उत्तराखंड और गैरसैंण राजधानी को लेकर पहला ड्राफ्ट तैयार करने में अहम योगदान रहा है. उनकी दोनों बहू भी पौड़ी जिले ताल्लुक रखती हैं. एक बहू बिष्ट से तो दूसरी रावत परिवार से आती हैं.

Last Updated : Oct 10, 2022, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details