देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच बच्चों पर भी कोरोना वायरस के अटैक से राज्य सरकार की समस्या बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 15 दिनों के भीतर ही 1500 से ज्यादा बच्चे संक्रमित मिले हैं.
राज्य में तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों से रायशुमारी कर रही है. इस दिशा में सरकार की तरफ से एक कमेटी का भी गठन किया गया है. विशेषज्ञ तीसरी लहर को बच्चों के लिए घातक बता रहे हैं, लेकिन मौजूदा हालात भी बच्चों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. हालांकि बच्चों को लेकर हेल्थ बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, लेकिन सूचना है कि प्रदेश में 1 मई से 15 मई के भीतर करीब 1500 से ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए हैं.