देहरादून: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज सृष्टि गोस्वामी ने बाल मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाला. सृष्टि गोस्वामी ने विधानसभा पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान त्रिवेंद्र सरकार में प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में बाल मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य विधानसभा में बाल विधायक सदन में बालिका सृष्टि गोस्वामी को एक दिन की बाल मुख्यमंत्री मनोनित कर बाल सदन की कार्यवाही का आयोजन किया जाना प्रदेश की बालिकाओं का सम्मान बताया है.
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्तराखंड की बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने विधानसभा में विधिवत पदभार संभाला. त्रिवेंद्र सरकार में प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया. बता दें कि बाल विधानसभा कार्यक्रम के तहत सृष्टि गोस्वामी को बाल मुख्यमंत्री नामित किया गया.
ये भी पढ़ें:दिल का दौरा पड़ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ का निधन, पार्टी में शोक की लहर
कार्यक्रम के तहत बाल मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए विधानसभा में प्रोटोकॉल मंत्री धनसिंह रावत मौजूद रहे. इसके अलावा बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा उषा नेगी भी बाल मुख्यमंत्री के साथ दिखी. विधानसभा पहुंची सृष्टि गोस्वामी के साथ उनका मंत्रिमंडल, विधायक और नेता प्रतिपक्ष मौजूद थे. इस दौरान सृष्टि गोस्वामी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम की मंजूरी पर खुशी जाहिर की.
गौर हो कि उत्तराखंड में बाल विधानसभा के गठन के बाद इस तरह के कार्यक्रम होते रहे हैं और इस बार सृष्टि गोस्वामी को बाल मुख्यमंत्री घोषित किया गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा के कमरा नंबर 120 में बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी और मंत्रिमंडल समेत विधायक मौजूद रहे. इस दौरान कुल 12 विभागों की समीक्षा उनके द्वारा की जाएगी, जिससे संबंधित अधिकारी भी विधानसभा में मौजूद रहे.
गौरवांवित महसूस कर रहे माता-पिता