उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सभी विभागों को मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, ऑनलाइन पोर्टल पर लिखे अधिकारियों की एसीआर - SS Sandhu gave instructions to all departments

उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधु ने सभी विभागों को निर्देश दिए. उन्होंने वर्ष 2021-22 से सभी विभागों को अपने अधिकारियों की एसीआर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लिखने के निर्देश दिए हैं.

cs ss sandhu gave instructions
CS संधु ने सभी विभागों को दिए निर्देश

By

Published : Nov 17, 2021, 10:19 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु (Chief Secretary Dr SS Sandhu) ने सभी विभागों को वर्ष 2021-22 से अपने अधिकारियों की एसीआर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लिखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा इस सुविधा को राज्य सरकार ने मॉडल के रूप में प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों के लिए लागू किया है. उन्होंने सभी विभाग को अपनी विभागीय आवश्यकताओं के अनुसार इस प्रारूप को मॉडिफाई करते हुए लागू करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने अधिकारियों को अनुक्रम में सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी (Secretary Personnel Arvind Singh Hyanki) द्वारा उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा (Uttarakhand Provincial Civil Service) (कार्यकारी शाखा) के अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि आईएफएमएस पोर्टल (IFMS Portal) पर ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा के अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि का अंकन वर्ष 2021-22 से ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए समय-सीमा भी निर्धारित की गयी है. ताकि निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत इसे पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें:अजय भट्ट ने हरीश रावत को बताया 'मुंगेरीलाल', कहा- देख रहे हैं हसीन सपने

सचिव कार्मिक ह्यांकी ने बताया कि प्रशासकीय/कार्मिक विभाग द्वारा ऑनलाइन मूलभूत सूचनाएं निर्गत किए जाने की अंतिम तिथि 31 मई और संबंधित अधिकारी द्वारा स्वमूल्यांकन आख्या अंकित किए जाने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गयी है. प्रतिवेदक प्राधिकारी द्वारा मन्तव्य अंकित किए जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई एवं स्वीकर्ता प्राधिकारी द्वारा मन्तव्य अंकित करने की तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गयी है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारी को वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि संसूचित किए जाने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details