उत्तराखंड

uttarakhand

मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, सभी जिलों के डीएम भी रहे मौजूद

By

Published : Apr 4, 2022, 9:27 PM IST

धामी सरकार 2.0 में सभी अधिकारी एक्टिव नजर आ रहे हैं. अधिकारियों का प्रयास है कि सभी प्रोजेक्ट समय से पूरा किए जाए. इसी को लेकर उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने सोमवार को अधिकारियों के समीक्षा बैठक की.

Uttarakhand Chief Secretary
उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधु

देहरादून:उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने सोमवार को सचिवालय में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और विकास कार्यों के अंतर्विभागीय प्रकरणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की. बैठक में समस्त जिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं को उन्नति पोर्टल पर अपलोड किया जाए, ताकि सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को जानकारी हो कि कौन सा प्रकरण किस स्तर तक लंबित है, जिससे प्रकरण का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण हो सके.
ढ़ें-CM धामी बोलेः विकास के लिए ना चैन से सोऊंगा, ना सोने दूंगा, अधिकारियों को दी चेतावनी

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें और समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किया जाए. मुख्य सचिव ने पिटकुल को पावर ट्रांसमिशन लाइन और यूपीसीएल को विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रिक लाइन, सब स्टेशन, विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर आदि के शिफ्टिंग का कार्य में तेजी लाते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और बीआरओ से सम्बन्धित भूमि अधिग्रहण एवं फॉरेस्ट क्लियरेंस से सम्बन्धित सभी कार्य भी शीघ्र-अतिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने फॉरेस्ट क्लियरेंस से सम्बन्धित सभी मामलों को उन्नति पोर्टल पर अपलोड कर साप्ताहिक मॉनिटरिंग करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details