उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने ली गंगा समिति की बैठक, कुंभ कार्यों को समयावधि में पूरा करने के दिए निर्देश - cs meeting regarding haridwar mahakumbh

देहरादून में उत्तराखंड सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय गंगा समिति की 9वीं बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीएस ने सभी कामों को आगामी महाकुंभ से पहले पूरा करने के निर्देश दिए.

देहरादून
मुख्य सचिव ने ली गंगा समिति की बैठक

By

Published : Sep 1, 2020, 10:45 PM IST

देहरादून: सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने गंगा समिति के साथ 9वीं बैठक की. मुख्य सचिव ने बैठक के दौैरान महाकुंभ से पहले सभी कामों को पूरा करने के निर्देश दिए. गंगा समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि गंगा में ड्रेनेज का अशोधित जल नहीं जाना चाहिए. साथ ही ऐसे स्थल जो सीवर लाइन से जुड़े नहीं हैं, उस क्षेत्र का सेप्टेज मैनेजमेंट भी सुनिश्चित किया जाए.

मुख्य सचिव ने देवप्रयाग, गंगोत्री, बदरीनाथ में भी सेप्टेज मैनेजमेंट की तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिन नगरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं है. उनमें सॉलिड वेस्ट के लिये ट्रांसपोर्टेशन एवं प्रोसेसिंग की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण की जाए.

उन्होंने पुराने कूड़े को प्रोसेसिंग कर उसके निस्तारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित नगर निकायों को दिये. मुख्य सचिव ने समस्त जिला विकास समितियों को एनजीटी की गाइड लाइन के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चत करने के निर्देश दिये. मुख्य सचिव ने प्रदेश की नदियों में सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा जनपद गंगा समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार के जिलाधिकारियों को दिये. साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना.

ये भी पढ़े:BJP विधायक को 'अपनी' सरकार पर नहीं रहा भरोसा, राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा पत्र

बैठक में अपर सचिव उदयराज सिंह ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि प्रदेश में 32 एसटीपी में से 29 एसटीपी का निर्माण हो चुका है. जिनमें सीवरेज ट्रीटमेंट चल रहा है. अवशेष 1 परियोजना जोशीमठ तथा 2 श्रीकोट में निर्माणाधीन है. इन परियोजनाओं की सीवरेज शोधन क्षमता 129 एमएलडी है. मुख्य सचिव ने सीवरेज के शोधन की क्षमता परियोजना की क्षमता के अनुरूप विस्तार करने के निर्देश दिये. वर्तमान में इन परियोजनाओं से 27 एमएलडी पानी का शोधन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details