देहरादून/काशीपुर/हल्द्वानी: प्रदेश में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप जारी है. एक ओर जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसकी वजह से गरीब और असहाय लोग ठिठुरने को मजबूर है. वहीं, इन लोगों की मदद के लिए उत्तराखंड मुख्य सचिल ओम प्रकाश और डीजीपी अशोक कमार की पत्नी ने दून अस्पताल के आसपास कंबल बांटे. इसके अलावा काशीपुर और हल्द्वानी में भी कई संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कंबल वितरण किया गया.
मुख्य सचिव और डीजीपी की पत्नी ने गरीबों को कंबल बांटे देहरादून
पिछले कई दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी में रात को ठंठ का प्रकोप भी बढ़ गया है. जिसको देखते हुए उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश और डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी ने जिला प्रशासन के साथ मिल कर दून अस्पताल के आसपास गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा. अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ठंठ से गरीबों और असहायों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही नगर निगम द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराई गई है. मुख्य सचिव और डीजीपी की पत्नी द्वारा गरीबों को ठंठ से बचने के लिए कंबल वितरित किये गए हैं.
ये भी पढ़ें:चमोली में कड़ाके की ठंड, पेड़-पौधों पर पाला जमने से बनीं मनमोहक आकृतियां
काशीपुर
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा काशीपुर द्वारा तपाग्नि मिशन के तहत नगर निगम परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ समाजिक कार्यकर्ता दीपक बाली, संदीप सहगल समेत अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से भगवान चित्रगुप्त के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान करीब 250 जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया.
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा काशीपुर ने बांटे कंबल हल्द्वानी
जरूरतमंदों को ₹5 में भरपेट खाना खिलाने वाली थाल सेवा ने हल्द्वानी में वस्त्र सेवा की शुरुआत की. लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन यानि टीम थालसेवा ने जरूरतमन्दों के लिए केवल ₹10 में वस्त्र सेवा शुरू की, जिसमे लोगो के घरों में पड़े पुराने कपड़ो को वितरित किया जाएगा. जिसके तहत जाड़ों में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराया जा रहा है. इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने वस्त्र सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा कि टीम थालसेवा जरूरतमन्दों के लिए सेवा और संपन्न लोगो के लिए प्रेरणा माध्यम का काम कर रही है. टीम थालसेवा से उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने बताया कि पहले दिन 790 कपड़े आये और 340 कपड़ों का वितरण किया गया.
थाल सेवा ने हल्द्वानी में वस्त्र सेवा की शुरुआत की