उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोराना से जंग: 'पुलिस' की कलम से निकला खाकी का 'जज्बा', जुबिन ने दी आवाज

कोरोना वायरस महामारी के बीच पुलिसकर्मियों की सख्त ड्यूटी और उनके जज्बे को बयां करता गीत 'जज्बा' का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमोचन किया. खास बात यह है कि एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने इस गीत को लिखा है और आवाज दी है जुबिन नौटियाल ने.

Dehradun
CM ने किया जज्बा गीत का विमोचन

By

Published : May 11, 2020, 4:48 PM IST

Updated : May 11, 2020, 7:31 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस महामारी के बीच पुलिसकर्मियों की सख्त ड्यूटी और उनके जज्बे को बयां करता गीत 'जज्बा' का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमोचन किया. इस मौके पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल भी मौजूद रहे. खास बात यह है कि एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने इस गीत को लिखा है.

बता दें, कोरोना योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए हर कोई उनका सम्मान कर रहा है. इस बीच देहरादून के एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने कोविड-19 के दौरान पुलिसकर्मियों की चुनौतियों और उनके द्वारा दी जा रही ड्यूटी पर एक गीत लिखकर पुलिसकर्मियों की भावनाओं को व्यक्त किया है.

CM ने किया जज्बा गीत का विमोचन

इस गीत में पुलिस की दिन रात ड्यूटी के प्रति कर्तव्य परायणता के साथ उनकी मुश्किलों को भी बयां किया गया है. खास बात यह है कि खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जज्बा गीत का विमोचन किया है, जबकि देहरादून निवासी बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने इस गीत को आवाज दी है.

पढ़े-कोरोना: सरकार के लिए चुनौती के साथ मौका भी, आबाद हो सकते हैं भूतिया गांव

वहीं, विमोचन के दौरान सीएम ने इस गीत को सुना और गीत रचना पर सभी को बधाई भी दी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस इस कठिन समय में अपनी ड्यूटी के साथ ही समाज सेवा भी बड़े अच्छे ढ़ग से कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस संकट के समय में पुलिस, स्वास्थ्य और सफाईकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Last Updated : May 11, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details