उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Etv भारत का यादगार एक साल पूरा, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी चेयरमैन रामोजी राव को बधाई - उत्तराखंड के सीएम की रामोजी राव को बधाई

Etv भारत ने आज अपनी स्थापना का एक साल पूरा कर लिया है. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को बधाई दी है. सीएम ने Etv भारत को निष्पक्ष और सटीक पत्रकारिता करने के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की.

Trivendra Rawat congratulates Etvbharat
ईटीवी भारत के एक साल पर त्रिवेंद्र रावत की बधाई

By

Published : Mar 21, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 12:38 PM IST

देहरादून: निष्पक्ष और जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता के लिए जाने जाने वाले Etv भारत ने आज अपनी स्थापना का एक साल पूरा कर लिया है. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव और Etv भारत को बधाई दी है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि Etv भारत ने अल्प समय में ही निष्पक्ष और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की मिसाल कायम की है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पूर्व में रामोजी ग्रुप के टीवी चैनल रहे Etv की यादों को भी ताजा किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि Etv चैनल भी पूरी तरह जन सरोकारों से जु़ड़ा हुआ था. Etv ने भी अपनी जन सरोकारों वाली पत्रकारिता से उत्तराखंड में अत्यधिक प्रतिष्ठा पाई थी.

ईटीवी भारत का एक साल पूरा होने पर सीएम त्रिवेंद्र ने दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने Etv भारत की तारीफ करते हुए कहा कि रामोजी ग्रुप किसी भी तरह के पूर्वाग्रह से प्रभावित नहीं रहता है. सीएम ने Etv भारत को निष्पक्ष और सटीक पत्रकारिता करने के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की.

Last Updated : Mar 21, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details