देहरादून/सागर:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 और 18 अक्टूबर को 2 दिवसीय मध्यप्रदेश के सागर (pushkar singh dhami sagar visit) दौरे पर रहेंगे. इस दौरे पर वह अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताजा करेंगे. पुष्कर सिंह धामी के पिता सागर में महार रेजीमेंट सेंटर में सूबेदार थे, इसी दौरान धामी ने सागर के डीएनसीबी के हाई स्कूल की पढ़ाई की थी. अपने दो दिन के सागर दौरे पर धामी सैनिकों के सम्मेलन में शामिल होंगे. साथ ही डीएनसीबी स्कूल पहुंचकर अपने सहपाठियों और तत्कालीन गुरुजनों से मिलेंगे. उनके इस दौरे की तैयारियां सागर में जोर शोर से चल रही है, खासकर जिस स्कूल में वे पढ़े हैं वहां के बच्चे और शिक्षक उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं.
धामी का सागर से नाता:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिता शेर सिंह राजपूत सेना में थे. 1988 में उनकी पदस्थापना सागर के महार रेजीमट में हुई थी. धामी अपने पिता के साथ सागर आए थे और पिता की पोस्टिंग के दौरान उन्होंने सागर कैंट के डीएनसीबी स्कूल में दाखिला लिया था. 1988 से लेकर 1991 तक उन्होंने डीएनसीबी स्कूल में आठवीं से दसवीं तक की पढ़ाई की थी. यहां उनके स्कूल के समय के कई दोस्त हैं और वह शिक्षक भी मौजूद हैं जो उस समय स्कूल में पदस्थ थे.