देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लखनऊ के एक दिवसीय दौर पर हैं. जहां उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रभु बदरी विशाल जी की प्रतिमा और उत्तराखंड में उत्पादित श्रीअन्न (मोटा अनाज) से बने उत्पाद उपहार स्वरूप भेंट किए. सीएम धामी लखनऊ में आयोजित उत्तराखंड महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे.
मंगलवार से लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में 10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए सीएम धामी लखनऊ पहुंच चुके हैं. लखनऊ पहुंचने पर सबसे पहले यूपी सरकार में राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने उनका स्वागत किया.
इसके बाद उन्होंने सीएम आवास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. वहीं, मुलाकात के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के साथ फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी.
ये भी पढ़ेंःभागीरथी स्पोर्ट्स व कल्चर फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, मंगलेश डंगवाल के गानों पर जमकर थिरके लोग
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव का शुभारंभ करेंगे और उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे. महोत्सव में 250 स्टॉल लगाए जाएंगे. साथ ही पर्वतीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, उद्घाटन के बाद उत्तराखंड का छोलिया दल विविध करतब दिखाते हुए वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति देगा. वहीं, महोत्सव के दौरान सीएम धामी के हाथों उत्तराखंड गौरव का सम्मान पुरस्कार भी दिया जाएगा. इस बार यह पुरस्कार पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे चंदन सिंह नयाल को दिया जाएगा.