उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री धामी ने अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास से की मुलाकात, जाना कुशलक्षेम - सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को मणिराम दास छावनी पहुंचे. वहां महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात लेकर उनका आशीर्वाद लिया. बता दें कि कुछ दिनों पहले महंत नृत्य गोपाल दास का स्वास्थ्य खराब था.

ayodhaya
अयोध्या

By

Published : Oct 17, 2021, 3:36 PM IST

अयोध्या/देहरादूनः रविवार की सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar singh Dhami) ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिराम छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) से मुलाकात की. इस दौरान उनका हालचाल जाना. महंत नृत्य गोपाल दास का स्वास्थ्य बीते दिनों खराब था. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से स्वास्थ्य लाभ लेकर वह सप्ताह भर पूर्व ही अयोध्या वापस आए हैं. तब से वह अपने आश्रम में ही रह रहे हैं.

मणिराम दास छावनी पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंत नृत्य गोपाल दास से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इसके बाद राम मंदिर निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा की. मंदिर निर्माण के सफल कार्य के लिए उन्हें बधाई दी.

इस दौरान कई समसामयिक विषयों पर भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने महंत ने गोपाल दास से चर्चा की. साथ ही शीघ्र ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर उन्हें एक बार उत्तराखंड यात्रा का निमंत्रण भी दिया. इस मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद लल्लू सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और अयोध्या के कई प्रमुख संत मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः सियासी अटकलों के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले हरक और काऊ, पार्टी में बढ़ सकता है कद

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार दोपहर धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान श्रीरामलला का दर्शन भी किया था. कार्यदाई संस्था के तकनीकी विशेषज्ञों से बातचीत कर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दिल्ली सेवा धाम ट्रस्ट के भूमि पूजन में शामिल होने अयोध्या पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details