उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने अनिल चंद्र पुनेठा को मुख्य सूचना आयुक्त की दिलाई शपथ - उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

अनिल चंद्र पुनेठा
अनिल चंद्र पुनेठा

By

Published : Jan 5, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 6:53 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज देहरादून राजभवन में नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा और सूचना आयुक्त विवेक शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सूचना आयुक्त विवेक शर्मा देहरादून के एडवोकेट हैं. इसके साथ ही नई दिल्ली निवासी विपिन चंद्र को भी सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है.

वहीं, मुख्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्त अनिल चंद्र पुनेठा 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो मूल रूप से उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट के रहने वाले हैं. पुनेठा की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट से ही हुई है. यहां कक्षा सात तक उन्होंने पंडित बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई की. इसके बाद में उन्होंने मुजफ्फरनगर और हरिद्वार में भी आगे की पढ़ाई की.

पढ़ें-IAS अनिल चंद्र पुनेठा बने उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त

दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका आईएएस में चयन हो गया. उन्होंने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर अपनी सेवा शुरू की. पुनेठा आंध्र प्रदेश में चीफ कमिश्नर ऑफ लैंड एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर कार्यरत रहे. वहीं, अब पुनेठा की नियुक्ति उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में हुई है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details