देहरादून:उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज देहरादून राजभवन में नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा और सूचना आयुक्त विवेक शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सूचना आयुक्त विवेक शर्मा देहरादून के एडवोकेट हैं. इसके साथ ही नई दिल्ली निवासी विपिन चंद्र को भी सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है.
वहीं, मुख्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्त अनिल चंद्र पुनेठा 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो मूल रूप से उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट के रहने वाले हैं. पुनेठा की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट से ही हुई है. यहां कक्षा सात तक उन्होंने पंडित बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई की. इसके बाद में उन्होंने मुजफ्फरनगर और हरिद्वार में भी आगे की पढ़ाई की.