उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chardham Yatra: केदारनाथ में हेलीपैड से हटाई गई बर्फ, चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं में खासा उत्साह - kedarnath snowfall news

प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. हालांकि, आज मौसम खुला हुआ है. ऐसे में केदारनाथ धाम में मुख्य मार्गों सहित हेलीपेड से बर्फ हटा दी गयी है. वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

chardham yatra
केदारनाथ धाम

By

Published : Oct 26, 2021, 12:53 PM IST

देहरादून: बीते 18 सितंबर से शुरू चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं, आज मौसम खुला हुआ है लिहाजा, केदारनाथ धाम में मुख्य मार्गों सहित हेलीपेड से बर्फ बर्फ हटा ली गई है. केदारनाथ धाम में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है. श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

वहीं, ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधाम के लिए लगातार प्रस्थान कर रहे हैं. देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया है कि बदरीनाथ धाम सहित चारों धामों हेतु सड़क मार्ग सुचारू हैं. आंशिक रूप से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू कर दिया गया है.

पढ़ें-चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तीन लाख के पार, आज 16 हजार लोगों ने टेका मत्था

यात्रियों में चारधाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री की यात्रा जारी है. केदारनाथ धाम हेतु हेलीकॉप्टर सामान्य रूप से उड़ान भर रहे हैं. हेलीपैड एवं रास्ते से बर्फ हटाई जा चुकी है, धूप खिलने से बर्फ पिघलने लगी है.

गौर हो कि बीते 18 सितंबर से शुरू चारधाम यात्रा में अब तक तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. कल शाम चार बजे तक चारों धामों में कुल 16,439 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

पढ़ें-हर्षिल घाटी में महकने लगी केसर की खुशबू, काश्तकारों की जगी उम्मीद

बता दें, 25 अक्टूबर को शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम में 5,122, केदारनाथ धाम में 7,546 (हेली यात्री सहित), गंगोत्री धाम 1,200 और यमुनोत्री धाम में 2,571 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. आज कुल 16,439 दर्शनार्थियों ने चारों धामों के दर्शन किए. 18 सितंबर से 25 अक्टूबर शाम 4 बजे तक कुल 3,10,804 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details