उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के लिए हुए 37 हजार रजिस्ट्रेशन, दर्शन के लिए 873 विदेशी भी पहुंचे उत्तराखंड - rishikesh news

चारधाम के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचे हैं. दर्शन के लिए अबतक 37 हजार श्रद्धालु फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. 10 मई को 281 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया.

चारधाम.

By

Published : May 10, 2019, 9:43 PM IST

ऋषिकेश: चारों धामों के दर्शन के लिए यात्री भारी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. शुक्रवार 10 मई को यात्रा के लिए सात हजार 281 फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन हुए, जिसमें से 111 श्रद्धालु विदेश से भगवान के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं. वहीं, 25 अप्रैल से 10 मई तक कुल 37 हजार 478 श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं. इनमें 873 विदेशी भी शामिल हैं.

पढ़ें-चारधाम यात्रा: अबतक 19 हजार लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा श्रद्धालु

जानें 10 मई को कहा कितने रजिस्ट्रेशन हुए

  • बस स्टेंड ऋषिकेश में शुक्रवार को तीन हजार 168 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • राही मोटल हरिद्वार में 257 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.
  • रेलवे स्टेशन हरिद्वार से 280 पंजीकरण हुए.
  • उत्तरकाशी के दोबाटा में एक हजार 110 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • उत्तरकाशी के हिना में 700 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.
  • रुद्रप्रयाग के फाटा में 87 पंजीकरण हुए.
  • चमोली के सोनप्रयाग में एक हजार 498 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • चमोली के पांडुकेश्वर में 181 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.

बता दें कि इस बार भी चारों धाम में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं का फोटो मैट्रिक पंजीकरण किया जा रहा है. इसके लिए चारधाम यात्रा रूट पर 36 जगह फोटो मैट्रिक काउंटर खोले गए हैं. इसके अलावा मोबाइल एप और पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा यात्रियों को दी गई है. अभीतक सबसे ज्यादा श्रद्धालु महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details