उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों के लिए आगे आया अंबानी परिवार, वेतन के दिए 5 करोड़ रुपए - बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति

उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र एवं बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अनंत अंबानी ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन हेतु 5 करोड़ की धनराशि दान दी है.

उत्तराखंड चारधाम
उत्तराखंड चारधाम

By

Published : Oct 7, 2020, 5:15 PM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन से हर वर्ग और हर तबके पर आर्थिक संकट गहराया है. इसी क्रम में हाल ही में गठित हुई उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड पर भी सुचारू रूप से चारधाम यात्रा न चलने के चलते आर्थिक संकट आन पड़ी है. जिसे देखते हुए उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र एवं बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अनंत अंबानी ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन हेतु 5 करोड़ की धनराशि दान दी है.

इससे पहले उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह ने अनंत अंबानी से आर्थिक मदद का अनुरोध किया था. जिसके बाद अनंत अंबानी ने देवस्थानम् बोर्ड को 5 करोड़ की धनराशि दान की है.

बी.डी. सिंह ने बताया कि मुकेश अंबानी सहित अंबानी परिवार की बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चारों धामों में अपार आस्था सर्वविदित है. पहले भी उनके द्वारा करोड़ों रुपये का दान बदरीनाथ-केदारनाथ धाम को दिया जाता रहा है. इसी क्रम में कोरोना महामारी से इस यात्रा वर्ष देवस्थानम् बोर्ड की आर्थिकी भी प्रभावित हुई है. लिहाजा उन्होंने कर्मचारियों के वेतन हेतु अनंत अंबानी से अनुरोध किया था.

पढ़ेंः कोरोना मृत्यु दर पर सीएम त्रिवेंद्र का बयान, कहा- इसलिए हो रही ज्यादा मौत

जिसे तुरंत स्वीकार कर अंबानी परिवार ने 5 करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन हेतु देवस्थानम् बोर्ड को दान स्वरूप दिये हैं. वहीं, देवस्थानम् बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि देवस्थानम् बोर्ड कर्मचारियों ने उद्योगपति अनंत अंबानी सहित प्रदेश सरकार और देवस्थानम् बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details