देहरादून: आज उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की एक अहम बैठक हुई. बैठक में महापंचायत से जुड़े पदाधिकारियों और गंगोत्री, यमुनोत्री बदरीनाथ, केदारनाथ के पंडे पुरोहितों ने भाग लिया. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में तीर्थ पुरोहितों की ओर से धामों के गर्भ गृहों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए जाने का मामला भी बैठक में उठाया गया.
इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने यात्राकाल की समीक्षा किए जाने के साथ ही केदारनाथ धाम के गर्भ गृह सोना प्रकरण, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कामों से होने वाली समस्याओं का समाधान किए जाने के अलावा चारों धामों की अनादि काल से स्थापित पौराणिक परंपराओं के साथ खिलवाड़ किए जाने पर चिंता जताई. इसके अलावा बैठक में आने वाली 24 तारीख को भू कानून समन्वय समिति के आह्वान पर होने जा रही रैली को महापंचायत की ओर से समर्थन दिया गया. महापंचायत ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत के मामले पर सरकार की ढुलमुल नीति रही है. उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराये जाने की मांग की.