देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election) 2022 की तारीख के ऐलान के बाद निर्वाचन आयोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. 21 जनवरी से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. कोरोना की वजह से इस बार विधानसभा चुनाव कराना निर्वाचन आयोग के लिए चुनौती पूर्ण बना हुआ है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांति पूर्वक और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी और डीआईजी समेत सभी रिटर्निंग अधिकारी व सभी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक में उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सभी अधिकारियों को बताया कि इस बार का चुनाव पहले चुनाव की अपेक्षा थोड़ा भिन्न है. कोरोना काल में शान्तिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराना अपने-आप में एक चुनौती है. इसके लिए सभी रिटर्निंग और नोडल अधिकारियों को बिना किसी विवाद में पड़े विशेष ध्यान रखते हुए अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करना है.
पढ़ें-कोरोना का खौफ: उत्तराखंड में 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए गठिन विभिन्न निगरानी टीमों को सक्रिय रहकर निर्वाचन की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी होगी. बैठक में सभी को भारत निर्वाचन आयोग और शासन की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए. गाइडलाइन का उल्लंघन होने सम्बन्धी शिकायतों के अनुसार कार्रवाही अमल में लाई जायेगी.