उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट की बैठक आज, लाये जा सकते हैं अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रस्ताव

आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की अर्थव्यवस्था से जुड़े कई प्रस्ताव लाए जा सकते हैं. मकसद है लॉकडाउन के बाद एक बार फिर लोगों की लाइफ पटरी पर आ सके.

कैबिनेट बैठक
कैबिनेट बैठक

By

Published : May 13, 2020, 7:50 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज (बुधवार) सचिवालय में सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट बैठक में प्रवासियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं व स्वास्थ्य जांच परीक्षण को और दुरुस्त करने को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

इसके साथ ही बैठक में महाकुंभ-2021 की व्यवस्थाओं को लेकर राज्य सरकार कोई बड़ा निर्णय ले सकती है. इसके अलावा सरकार उत्तराखंड के ग्रीन जोन जिलों में पर्यटन गतिविधियों को शुरू करने और चारधाम यात्रा को सीमित संख्या में शुरू करने की तैयारियों पर चर्चा कर सकती है. इसके साथ ही सरकार प्रदेश के होटल व्यवसायियों, टैक्सी चालकों, स्पोर्ट्स फर्म्स आदि को बड़ी राहत देने का फैसला ले सकती है.

पढ़ें-पुणे से हरिद्वार पहुंचे दो प्रवासियों में कोरोना जैसे लक्षण, किये गये आइसोलेट

बैठक में लॉकडाउन में मिलने वाली छूट को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. इसके साथ ही प्रदेश की आर्थिकी को और मजबूत बनाने को लेकर राज्य सरकार क्या बड़े कदम उठा सकती है, इस पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details