उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट फैसले: उपनल में सभी के लिये खुले नौकरी के द्वार, विधायकों की वेतन कटौती पर विधेयक - उत्तराखंड कैबिनेट में 28 प्रस्ताव पास

Uttarakhand cabinet
उत्तराखंड कैबिनेट

By

Published : Sep 4, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 5:02 PM IST

14:14 September 04

कैबिनेट में 30 प्रस्तावों में से 28 प्रस्ताव मंजूर.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में कुल 30 प्रस्ताव रखे गए थे, जिसमें 28 प्रस्तावों पर फैसला लिया है. इसके अलावा एक प्रस्ताव पर कमेटी बनाई गई. एक प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया. कैबिनेट बैठक में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक प्रस्ताव लाया गया. इसके साथ ही शहरी विकास, आबकारी और उच्च शिक्षा के अलावा कई विषयों पर फैसले लिए गए हैं.

कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले:-

  • सैनिक कल्याण, उच्च शिक्षा, आवास, नियमावली, आबकारी, शहरी विकास के प्रस्ताव आये
  • उपनल में सभी को नौकरी के खुले द्वार. पहली प्रथमिकता पूर्व सैनिकों के परिजनों को ही होगी.
  • उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 को मंजूरी मिली.
  • विधायकों की वेतन कटौती को लेकर सरकार लाएगी विधानसभा में विधेयक.
  • राजकीय महाविद्यालयों में संविदा गेस्ट टीचरों की अवधि बढ़ी एक साल बढ़ी. कुल 257 गेस्ट टीचर है.
  • मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सोशल वर्कर सेवा नियमावली को मंजूरी मिली.
  • उत्तराखंड नागरिक सुरक्षा क और ख नियमावली में संशोधन.
  • कृषि विभाग का शासन स्तर में अनुभाग एक हुआ. पहले चार अनुभाग थे.
  • कैबिनेट ने माया देवी मंदिर की ऊंचाई 270 फीट और जूना अखाड़ा मंदिर की ऊंचाई 197 फीट करने की अनुमति दी.
  • सतर्कता विभाग को RTI नियम से बाहर किया है.
  • कैबिनेट की मंजूरी के बाद कॉर्बेट पार्क में एडवांस बुकिंग के एक करोड़ 85 लाख रुपए वापस दिए जाएंगे.
  • IT पॉलिसी में किया गया संशोधन. अब बॉर्डर एरिया में सरकार कंपनी को 40 लाख रुपए की सब्सिडी देगी.
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 25 किलोवाट के सोलर को मंजूरी.
  • स्टाम्प पेपर में 100 प्रतिशत छूट.
  • केदारनाथ धाम में स्थित हेलीपैड के विस्तारीकरण को मंजूरी. केदारनाथ धाम में चिनूक हेलीकॉप्टर उतर सकेंगा.
  • यमुनोत्री रोप-वे को लेकर मैसर्स कंपनी के साथ चल रहा विवाद सरकार ने किया खत्म. खरसाली-यमुनोत्री रोप-वे को सरकार अब पीपीमोड पर बनाएगी.
  • देहरादून के मेहरे गांव में शहीद के नाम पर बने पेट्रोल पंप के नियमों में छूट दी गई.
  • उत्तर प्रदेश श्रम नियमावली में सुधार के लिए कैबिनेट दी मंजूरी दी.
  • एक्स-रे प्राविधिक सेवा नियमावली को मंजूरी.
  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक प्रोत्साहन कूपन योजना को शुरू किया गया. ई-बुकिंग करने वाले पर्यटकों को मिलेगी 1000 की छूट. पर्यटक स्थलों पर तीन दिन के रहने के लिए मिलेगा.
Last Updated : Sep 4, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details