देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इन सबके बीच कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री अमृता रावत की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने देहरादून में सतपाल महाराज के कार्यालय के बाहर क्वारंटाइन को नोटिस चस्पा कर दिया था.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं - amrita rawat
20:04 May 30
सतपाल महाराज के रिपोर्ट का इंतजार
अमृता रावत ने देहरादून की एक निजी लैब में कोरोना जांच की गई. शाम को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. जिसके बाद से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके दूसरे स्टाफ पर भी खतरा मंडरा रहा है. वहीं, जानकारी सामने आ रही है कि अमृता रावत के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सतपाल महाराज का भी सैंपल लिया गया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना को लेकर उत्तराखंड के ज्योतिषचार्य की भविष्यवाणी, बताया इस दिन होगा खत्म
अमृता रावत के पॉजिटिव पाए जाने से एक दिन पहले ही सतपाल महाराज सीएम त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. ऐसे में अब सबकी नजरें सतपाल महाराज के रिपोर्ट पर टिकी हुई है.