देहरादून:उत्तराखंड सरकार हमेशा प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करती है, लेकिन उसके मंत्री खुद प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटलों की सेवा लेने से कतराते हैं. प्रदेश सरकार के बड़े मंत्री उत्तराखंड के सरकारी हॉस्पिटलों ने इलाज कराने के बजाय दिल्ली जैसे महानगरों के हॉस्पिटलों में अपना इलाज करना पंसद करते हैं. इसका ताजा उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के तौर पर देखा जा सकता है.
उत्तराखंड की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को कोई और नहीं, बल्कि यहां के नेता ही आइना दिखा रहे हैं. रेखा आर्य ऐसी कोई पहली नेता नहीं हैं, जो बेहतर इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गई हैं. इससे पहले कई और नेताओं के नाम इस भी लिस्ट में शामिल हैं. उत्तराखंड में किसी मंत्री या बड़े नेता को जुखाम तक हो जाता है तो वह अपना इलाज करवाने के लिए सीधे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ता और दिल्ली पहुंच जाता है. दिल्ली में ही ये नेता एम्स, मैक्स और वेदांता जैसे हॉस्पिटलों में अपना इलाज कराते हैं.
पढ़ें-गंभीर बीमारी से जूझ रहीं राज्य आंदोलनकारी सुभाषिनी बर्त्वाल का इलाज कराएगी धामी सरकार