देहरादून:लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का सोशल अकाउंट फेसबुक व इंस्टाग्राम हैक होने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, हैकर ने कैबिनेट मंत्री के फेसबुक अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर उसमें अपशब्द संदेश लिखकर पोस्ट किया है.
मामले में मंत्री की ओर से शिकायत आने के बाद देहरादून पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. देहरादून के साइबर सेल टीम अब इस बात की जांच पड़ताल में जुट गई है कि किस व्यक्ति द्वारा मंत्री के सोशल अकाउंट को हैक करके उसका गलत इस्तेमाल किया है.