उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का सोशल मीडिया अकाउंट HACK, हरकत में साइबर टीम - dehradun update news

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है. रेखा आर्य का फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट होने की खबर है. उनके फेसबुक अकाउंट से अपशब्द संदेश लिखकर पोस्ट किया गया है. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

dehradun
रेखा आर्य का सोशल अकाउंट हुआ हैक

By

Published : Apr 30, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 6:24 PM IST

देहरादून:लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का सोशल अकाउंट फेसबुक व इंस्टाग्राम हैक होने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, हैकर ने कैबिनेट मंत्री के फेसबुक अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर उसमें अपशब्द संदेश लिखकर पोस्ट किया है.

मामले में मंत्री की ओर से शिकायत आने के बाद देहरादून पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. देहरादून के साइबर सेल टीम अब इस बात की जांच पड़ताल में जुट गई है कि किस व्यक्ति द्वारा मंत्री के सोशल अकाउंट को हैक करके उसका गलत इस्तेमाल किया है.

मंत्री रेखा आर्य का सोशल अकाउंट हुआ हैक

ये भी पढ़े:हरदा ने CM को लिखा ई-पत्र, कहा- प्रवासियों को वापस लाएं, उनकी हिम्मत टूट रही है

जल्दी हैकर को किया जाएगा ट्रैक

वहीं, इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, मंत्री रेखा आर्य का फेसबुक अकाउंट हैक कर उसका गलत इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल टीम हैकर को ट्रेस करने में जुटी हुई है. इतना ही नहीं उन्हें उम्मीद है जल्दी इस मामले में साइबर पुलिस टीम हैकर का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Apr 30, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details