उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह से मिले गणेश जोशी, सीमांत गांवों के समग्र विकास को लेकर की चर्चा

नई दिल्ली में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने चमोली, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के सीमांत गांवों को वाइब्रेंट विलेज घोषित करने का अनुरोध किया.

Ganesh Joshi met Amit shah
गृह मंत्री अमित शाह से मिले गणेश जोशी

By

Published : Dec 23, 2022, 7:10 PM IST

देहरादूनः सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान गणेश जोशी ने गृह मंत्री अमित शाह से सीमांत गांवों के समग्र विकास को लेकर चर्चा की. साथ ही चमोली, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर के सीमांत गांवों (वाइब्रेंट विलेज) को भी गृह मंत्रालय भारत सरकार के सीमा प्रबंधन विभाग बीएम 11 डिवीजन में शामिल करने का अनुरोध किया.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज के पायलट प्रोजेक्ट के तहत गांव का विकास करना है. भारत सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे जिलों के सीमांत गांवों के बृहद विकास, स्थानीय मेले, त्यौहारों, धार्मिक एवं पर्यटन से संबंधित गतिविधियां समेत अन्य आजीविका के विकास के अवसर प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है. जिसमें उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के विकासखंड जोशीमठ के सीमांत गांव माणा, नीति और मलारी, पिथौरागढ़ के विकासखंड धारचूला के सीमांत गांव गुंजी को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ेंःसीमांत गांवों के लिए नई वाइब्रेंट विलेज योजना, राज्य को ऐसे मिलेगा फायदा

मंत्री जोशी ने यह भी कहा कि अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए थे. उस वे दौरान भारत के अंतिम सीमांत गांव माणा भी पहुंचे थे. उन्होंने सीमांत गांवों के समग्र विकास का आश्वासन भी दिया. मंत्री जोशी ने गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा एवं सीमांत गांवों के समग्र विकास के हित में चमोली, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के अन्य सीमांत गांवों (वाइब्रेंट विलेज) को भी गृह मंत्रालय भारत सरकार के सीमा प्रबंधन विभाग बीएम 11 डिवीजन में शामिल किया जाए.

वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने गृह मंत्री से संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया, ताकि योजना का लाभ सीमांत गांवों वाइब्रेंट विलेज (vibrant village program) की जनता को मिल सके. मंत्री जोशी ने गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व जीत के लिए भी केंद्रीय मंत्री को बधाई दी. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द मामले में कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details