देहरादून: कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Agriculture and Farmers Welfare Minister) को नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (COSAMB) का अध्यक्ष बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का (COSAMB) के चेयरमैन बनने पर भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन वो पूरी ईमानदारी से करेंगे.
बीजेपी कार्यालय में गणेश जोशी का भव्य स्वागत: कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भव्य स्वागत किया. स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने प्रतिभाग कर मंत्री गणेश जोशी को राज्य कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद का चेयरमैन बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सबसे पहले केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह बखूबी निभाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का भी आभार व्यक्त किया. मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें-अपनी ही सरकार पर भड़कीं केदारनाथ विधायक, मंत्री सतपाल महाराज के सामने खोला मोर्चा