देहरादून:उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (Minister Dhan Singh Rawat) दिल्ली दौरे पर है. इस दौरान उनका कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम है. सोमवार को उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) से मुलाकात की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने नितिन गडकरी को पौड़ी जिले में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां धारी देवी के नवनिर्मित परिसर के लोकार्पण के अवसर पर आमंत्रित किया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले धन सिंह रावत, कई योजनाओं को लेकर हुई चर्चा - केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
उत्तराखंड में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से चल रही कई योजनाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (Minister Dhan Singh Rawat) ने दिल्ली में में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने मंत्री नितिन गडकरी को प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां धारी देवी के नवनिर्मित परिसर के लोकार्पण के अवसर पर आमंत्रित भी किया.
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नेशनल हाईवे 121 के अंतर्गत बुआखाल पौड़ी से बैजरों तक मार्ग के चौड़ीकरण और डामरीकरण हेतु धनराशि स्वीकृत करने की मांग रखी. साथ ही उन्होंने श्रीनगर में पंचपीपल से स्वीत गांव तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड (मरीन ड्राइव) को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की.
पढ़ें-CDS अनिल चौहान से मिले मंत्री धन सिंह रावत, पैतृक गांव आने का दिया न्यौता
उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड के बनने से यात्रा काल में जहां एक ओर स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं तीर्थ यात्रियों को भी आवागमन में सुगमता रहेगी. इसके साथ ही श्रीनगर आने वाले सैलानियों को अलकनंदा किनारे लगभग 10 किलोमीटर लंबे मरीन डाइव का लुत्फ उठाने का अवसर प्राप्त होगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री ने सकारात्मक रूख अपनाते हुये सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.