देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में सचिवालय में सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक (Uttarakhand cabinet meeting) होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. बैठक में परिवहन निगम के कर्मचारियों की समस्याओं और निगम को घाटे से उबारने के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है.
इसके साथ ही ऊर्जा विभाग के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं. लिहाजा उनकी मांगों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. इसके अतिरिक्त सिडकुल में जमीनों के सर्किल रेट को घटाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट के सम्मुख रखा जा सकता है. क्योंकि सर्किल रेट मंहगा होने की वजह से तमाम इंडस्ट्री उत्तराखंड की ओर कदम नहीं बढ़ा पा रही है. ऐसे में सर्किट रेट को घटाने पर विचार किया जा रहा है, जिसका प्रस्ताव लगभग तैयार हो चुका है.