उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर - Directorate of environment

आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में शाम चार बजे मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

etv bharat
मंत्रिमंडल की बैठक कल, कई

By

Published : Nov 3, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 6:17 AM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सचिवालय में शाम चार बजे मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बैकलॉग को कम करने पर चर्चा की जा सकती है. यही नहीं, राज्य में दो नवंबर से खोले गए स्कूलों के निर्णय के बावजूद निजी स्कूल संचालक अभी स्कूलों को खोलने में आनाकानी कर रहे हैं. इस पर भी मंत्रिमंडल अहम निर्णय ले सकता है.
पढ़ें-यूपी के सांसद ने उत्तराखंड पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, सीएम त्रिवेंद्र को लिखा पत्र
वहीं, हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच मेट्रो चलाने का खाका भी तैयार कर लिया गया है. इसका प्रस्ताव मंत्रिमंडल के सम्मुख रखा जा सकता है. यही नहीं, लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण निदेशालय ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाम लगाने को लेकर नियमावली तैयार कर ली है. जिसका प्रस्ताव भी कैबिनेट में लाने की तैयारी है. इसके साथ ही पीएसी कर्मियों की नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव, समेत तमाम अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details