देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार 2 मार्च सुबह 11 बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई गई हैं. कल दो मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हो सकते हैं. कल की कैबिनेट बैठक में मुख्य रूप से जोशीमठ आपदा प्रभावितों के भूमि मुआवजा रेट पर मंत्रिमंडल फैसला ले सकता है.
दरअसल, पिछली कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के भूमि मुआवजा रेट पर सहमति नहीं बनी थी, ऐसे में कल होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में आपदा प्रभावितों के भूमि मुआवजा रेट को लेकर तैयार किए गए प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट विधायक निधि बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा सकता है, क्योंकि बीते काफी लंबे समय से प्रदेश में विधायक निधि नहीं बढ़ाई गई है. बीते विधानसभा सत्र में विधायकों ने विधायक निधि बढ़ाने का मुद्दा उठाया था.
पढ़ें-Karan Mahara on Law & Order: अंकिता-विजय हत्याकांड से लेकर अंसल वैली केस पर दागे सवाल, पूछा- हर अपराध में बीजेपी के लोग कैसे शामिल?