उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट बैठक: जानें महत्वपूर्ण फैसले

उत्तराखंड सचिवालय में आज सुबह 11 बजे से शुरू हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 30 मुद्दे चर्चा के लिये लाए गये. इनमें से एक पर समिति के गठन पर सहमति बनी जबकि दो विषयों को वापस लिया गया.

उत्तराखंड कैबिनेट

By

Published : Nov 13, 2019, 9:12 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 9:33 PM IST

देहरादूनःसचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में आज कुल 30 मुद्दे चर्चा के लिये रखे गये थे. दो विषय वापस लिये गये जबकि एक विषय पर कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया है.

कैबिनेट फैसले में सामने आए कुल 30 मुद्दे...

  • उच्च शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन में कुलसचिव, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव की नियुक्ति केन्द्रीय सेवा नियमावली के तहत की जाएगी.
  • भारतीय वन अधिनियम-1927 में संशोधन के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य ने उपसमिति का गठन किया. इस समिति में विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय होंगे. समिति अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करेगी.
  • उपनल आउटसोर्सिंग, कार्मिक के यात्रा भत्ते में जीएसटी लागू हो जाने के कारण सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा.
  • वैट और केन्द्रीय ब्रिकी कर सेस जमा करने के लिये अलग खाता, नया शीर्षक सृजित किया गया.
  • राज्य में आपदा नियंत्रण हेतु आपदा संवेदनशील भवनों के लिए 3 करोड़ 73 लाख का बजट आवंटन 62 पदों के लिए किया जाएगा.
  • उच्च भूकंप न्यूनीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत एकीकृत सुरक्षा कार्यक्रम बनाया जाएगा.
  • सामुदायिक रेडियो स्टेशन की अनुदान राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई.
  • राज्य अधीन डीएमएमसी का विलय यू.एस.डी.एम.ए. के पदों में किया जाएगा.
  • व्यवसाय संघ अधिनियम-1926 में संशोधन किया गया.
  • वायलर अधिनियम-1923 में संशोधन कर सहायक निदेशक के पदों में वृद्धि की गई.
  • राज्य बीमा निगम विभागीय ढांचे के सहायक वित्त अधिकारी का नाम सहायक लेखाधिकारी होगा.
  • श्रम संविदा अधिनियम-1970 में संशोधन.
  • आयुष चिकित्सक हेतु चिकित्सा निषेध भत्ता 04 जनवरी 2017 से दिया जाएगा.
  • स्टॉर्ट अप नीति में राज्य नीति के अनुसार पंजीकरण अनिवार्य होगा एवं राज्य के नियमों का पालन करना होगा.
  • स्टोन क्रेशर का हॉट मिक्स प्लांट नीति का निर्माण, स्थापना शुल्क में बढ़ोत्तरी.
  • शिक्षा आचार्य को अनुदेशक में समायोजन किया जाएगा. 31 मार्च 2019 तक जिन शिक्षा आचार्यों ने टी.ई.टी किया था, उनको नियमित किया जायेगा, शेष अपने पदों पर बने रहेंगे.
  • उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड पिछले चार वर्ष से संबंधित प्रतिवेदन विधानसभा पटल पर रखा जाएगा.
  • उत्तराखंड कृषि उत्पादन मण्डी अधिनियम 2019 में संशोधन, रिवाल्व फंड की जगह बोर्ड एवं मंडियों से 10 प्रतिशत अंशदान जमा कराया जाएगा.
  • उत्तराखंड जैविक कृषि अधिनियम विधेयक स्वीकृत.
  • उत्तराखंड नर्सरी एक्ट, फल पौधशाला विधेयक के तहत निरीक्षण जांच एवं प्रोत्साहन की व्यवस्था.
  • सुरक्षित भवन तकनीक, राज्य मिस्त्री मानदेय भवन निर्माण हेतु 350 से 500 रुपये किया गया.
  • होम स्टे योजना ऋण को स्टाम्प मुक्त करने के लिए प्रतिपूर्ति व्यवस्था.
  • कारखाना नियमावली 1950 में संशोधन, अब प्रति वर्ष 10 प्रतिशत वृद्धि के स्थान पर 5 वर्ष बाद 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी.
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के गैर तकनीकी निसंवर्गीय पद ग्राम विकास विभाग में 604 पदों का समायोजन होगा.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में कृषि भूमि को बदलने की नियमावली हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे कमेटी रिपोर्ट देगी.
  • विश्व बैंक सहायता ऋण प्रबन्धन हेतु साफ्टवेयर तैयार करेगा.
  • उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश अधिनियम में संशोधन के तहत कृषि, बागवानी, वृक्षारोपण, मत्स्य पालन में 30 वर्षों के लिए पट्टा दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

गौर हो कि पहले ये ई-कैबिनेट होनी थी, लेकिन तैयारियां पूरी न होने से बैठक परंपरागत प्रारूप में ही रखी गई. ई-कैबिनेट के लिए मंत्रियों और अफसरों को ट्रेनिंग भी दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश की पहली ई-कैबिनेट इस बार नहीं हो पाई.

Last Updated : Nov 13, 2019, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details