देहरादून:प्रदेश सरकार ने आज मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कोरोना वायरस के साथ कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर मंथन हो सकता है. इसके साथ ही बजट सत्र के दौरान गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किये जाने के बाद अब मंत्रिमंडल में गैरसैंण के विकास की रोडमैप पर भी कई अहम निर्णय लिया जा सकता हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर सरकार कई अहम निर्णय ले चुकी है, लेकिन ओबीसी-जनरल कर्मचारियों की हड़ताल ने सरकारी कामकाज को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. ऐसे में सरकार प्रमोशन पर लगी रोक को हटाने के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में अहम निर्णय ले सकती है.
सीएम आज लेंगे मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर - News Dehradun
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज शाम पांच बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. जिसमें अहम फैसले पर मुहर लग सकती है.बैठक में कोरोना वायरस के साथ कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर मंथन हो सकता है.
सीएम आज लेंगे मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक.
ये भी पढ़ें:AIIMS के दीक्षांत समारोह पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, 251 छात्रों को देंगे डिग्री
गौर हो कि मुख्यमंत्री ने शाम पांच बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है, जिसमें अहम फैसले पर मुहर लग सकती है.