देहरादून: कोरोना माहमारी को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड कैबिनेट की मुख्यमंत्री आवास पर आज शाम अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में लॉकडाउन की स्थिति पर चर्चा होगी. साथ ही चारधाम यात्रा 2020 को लेकर भी राज्य सरकार अहम फैसला ले सकती है.
आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में किस तरह की रियायतें देनी हैं और क्या कुछ नियम बनाए जाने हैं, इसको लेकर बैठक में फैसले लिए जा सकते हैं.