उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड मंत्रिमंडल की  बैठक शुरू, लिए जा सकते हैं अहम फैसले

सीएम तीरथ सिंह रावत कैबिनेट की बैठक ले रहे हैं, जिसमें अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. जिससे कोरोनाकाल में लोगों को राहत मिल सकें.

सीएम तीरथ सिंह रावत
सीएम तीरथ सिंह रावत

By

Published : Jun 9, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Jun 9, 2021, 12:02 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. सचिवालय के अब्दुल कलाम भवन में होने वाली इस बैठक में कोविड-19 के हालातों को लेकर विस्तृत चर्चा हो सकती है. इसके अलावा इस कैबिनेट बैठक में प्राधिकरण में नक्शा पास कराने को लेकर संशोधन के अलावा कर्मचारियों की सेवा नियमावली से जुड़े हुए कई अहम विषय आ सकते हैं.

गौर हो कि प्रदेश में कोविड-19 के हालातों में अब लगातार सुधार हो रहा है. इसे देखते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अब सरकार की पुरजोर कोशिश होगी. इसे देखते हुए आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में उद्योगों से जुड़े हुए कुछ विषयों पर फैसले लिए जा सकते हैं. वहीं प्रदेश में रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है.

पढ़ें-IMA POP 2021: डिप्टी कमांडेंट परेड में कैडेटों ने दिखाया जोश, 341 कैडेट्स बनेंगे अफसर

पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार ने आमजन को राहत देते हुए सस्ता गल्ला राशन के साथ-साथ चीनी देने का ऐलान किया था. जनहित में कई बड़े फैसले पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा लिए गए थे.

Last Updated : Jun 9, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details