उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट फैसला: दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को फिर से मिलेगा मौका, CRP-BRC के पदों पर होगी नियुक्ति - छात्रों को छात्रवृत्ति

धामी कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. विद्यालयों में सीआरपी और बीआरसी के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा 2 विषयों में फेल होने वाले छात्रों को दोबारा से परीक्षा का मौका दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 5:36 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में शिक्षा विभाग के तहत कई बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इसमें पहला फैसला विद्यालयों में सीआरपी और बीआरसी के पदों पर नियुक्ति को लेकर है. इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं में कंपार्टमेंट आने पर छात्रों को बैक पेपर देने का भी मौका दिया जाएगा. उधर छात्रों को छात्रवृति देने का भी निर्णय लिया गया है. राज्य कैबिनेट ने बोर्ड परीक्षाओं में कंपार्टमेंट लाने वाले छात्रों को भी राहत दी है. अब निर्णय लिया गया है कि 2 विषयों में फेल होने वाले छात्रों को दोबारा से परीक्षा का मौका दिया जाएगा.

उत्तराखंड शिक्षा विभाग के लिए गुरुवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. जिसमें शिक्षा विभाग ने बीआरसी और सीआरपी के पदों पर मुख्य फैसला लिया. बता दें कि अब तक शिक्षकों को सीआरसी और बीआरसी की जिम्मेदारी दी जाती थी. इससे शैक्षणिक कार्य बाधित होता था. ऐसे में अब सरकार ने आउटपुट के आधार पर सीआरसी और बीआरसी के पद भरने का निर्णय लिया है. इन पदों पर नियुक्ति पाने वाले कर्मियों को ₹40 हजार मानदेय दिया जाएगा. इससे एक तरफ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और दूसरी तरफ शैक्षणिक कार्य में पड़ने वाली अड़चन को भी दूर किया जा सकेगा.

इसके अलावा शिक्षा विभाग में अब छात्रों को छात्रवृत्ति देने का भी फैसला लिया गया है. इसके तहत कक्षा 6th में विभाग द्वारा छात्रों की परीक्षा कराई जाएगी. इसमें 70 प्रतिशत से अधिक जितने भी विद्यार्थी नंबर लेकर आएंगे. उनके शीर्ष 10 प्रतिशत बच्चों को छात्रवृति दी जाएगी. इसके अलावा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाने वाले सभी छात्रों को छात्रवृति दी जाएगी. कक्षा 6 वालों को 600, 7th वालों को 700 और 8th वालों को 800 रुपये महीना छात्रवृति दी जाएगी. उधर 10वीं से 12वीं तक 1200 रुपये छात्रवृति मिलेगी.

ये भी पढ़ेंःCabinet Meeting: नई ईको टूरिज्म पॉलिसी को मंजूरी, अब पुरुषों को भी चाइल्ड केयर लीव

ABOUT THE AUTHOR

...view details