देहरादून: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने बुधवार को एक ऐसा निर्णय लिया जिसके बाद चाइनीज कंपनियों की एंट्री प्रदेश में बैन हो जाएगी. त्रिवेंद्र सरकार ने केंद्र के उन संशोधित नियमों को अपनाने का फैसला किया है जो प्रदेश के पड़ोसी देशों की कंपनियों को प्रदेश में किसी भी निविदा में भाग लेने से रोकते हैं.
उत्तराखंड में किसी भी काम के लिए आप चाइनीज कंपनियां भागीदारी नहीं कर पाएंगी, यानी सरकार के किसी भी टेंडर में चाइनीज कंपनियों की भागीदारी अब पूरी तरह से बैन कर दी गई है. दरअसल उत्तराखंड में प्रोक्योरमेंट रूल के लिहाज से चाइना की कंपनियां प्रदेश में किसी भी टेंडर में पार्टिसिपेट करने के लिए स्वतंत्र थी. जबकि भारत सरकार ने पड़ोसी देशों की कंपनियों को लेकर एक संशोधित नियम तय किया है. इसके तहत पड़ोसी देश की कंपनियां विभिन्न सरकारी काम में भागीदारी नहीं कर सकती हैं.